क्राइमछत्तीसगढ़

रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से चल रही वसूली पत्रकार से की बदसलूकी

ज़ोहेब खान रायपुर

रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से चल रही वसूली पत्रकार से की बदसलूकी

रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध रूप  से वसूली की जा रही है यात्रीयो से अवैध रूप से मनमानी वसूली की जा रही है जिससे  यात्री बहुत परेशान है कोई भी यात्री अपने परिवार को छोड़ने या लाने जाता है तो दो मिनट गाड़ी खड़ा करता है और बाहर निकलता है तो 20 रुपया ,पचास रुपया , 100 रुपया या उसे जायदा भी वसूली कर रहे है ऐसी एक घटना आज शनिवार सुबह 9 : बजे की हैं जब एक पत्रकार अपने रिलेटिव को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया तो अपने टू विलर गाड़ी जैसे ही खड़े किया ही था की आसिफ़ मेमन के आदमी वहा पहुंच गए और लॉक लगाने लगे जब इसका विरोध किया गया की अभी गाड़ी खड़े किए कुछ सेकेंड भी नहीं हुवे है और फाइन किस बात का तो वो बदतमीजी करने लगे और बोलने लगे की हम आसिफ़ मेमन के आदमी हैं फाइन तो देना पढ़ेगा जब की ये नियम के विपरीत है कुछ सेकेंड में फाइन कैसे ले सकते हैं तो आसिफ मेमन के लड़के दादागिरी और हाथा पाई पर उतर गए वीडियो जब चालू किया तो वो बोलने लगे की मोबाइल से वीडियो नहीं बना सकते वही एक घटना और 2.40 बजे रात को एक पत्रकार के साथ घटी जो स्टेशन गया था  ट्रेन का पता करने ।वही तुरंत आकर देखा की  कार में लॉक लगा दिए और कार के  चक्का में लॉक लगा था वही उसका एक साथी कार में बैठा था वह बार बार बोला की आ रहा है पार्किंग वाला आया और लॉक लगा के चला गया फिर 10 मिनट बाद वहाँ पार्किंग वाला आया बोला की 100 रुपया देना होगा तभी जाने दूँगा उसके बाद ही लॉक खुलेगा नहीं तो नहीं खोलूंगा लॉक
तुरत इस नम्बर पर 7049744444
फ़ोन पे में 100 रुपया सेंड करो वहाँ से निकल ही रहे थे तभी इसी बात को ले कर पार्किंग वाले एक पत्रकार से झगड़ा करने लगा वह अपना नाम बाबर ख़ान राजातालाब बताया जो करना है कर लो बोला 100 रुपया देना होगा नहीं तो तुम्हारी गाड़ी नहीं जाएगी पत्रकार अनुज साहू और मनीष गुप्ता कार ले कर चले गए बाहर जा कर 112 में फोन कर के इस घटना की  सूचना दी पार्किंग के नाम से अवैध वसूली का काम बड़ा ही फलफ़ुल रहा हैं  जिससे आम यात्री बहुत परेशान है जो रोज़ सफ़र करते हैउनको सबसे जायदा परेशानी का सामना करना पड़ता है अब देखना ये है की जहा पत्रकार सुरक्षा कानून की बात कही जाती हैं वही राजधानी में ही सबसे ज्यादा पत्रकारों को इन रसूखदारों से रोज उनकी दादागिरी का सामना करना पड़ता है इन अवैध वसूली करने वाले को आखिर किसका संरक्षण मिलता है किसकी छत्रछाया में ये अवैध वसूली इतनी फूल फल रही हैं आखिर करवाई नहीं होने का कारण क्या हैं सब चीजों का खुलासा जल्दी ही होगा।

Related Articles

4 Comments

  1. Same mere sath bhi yahi hua h uss din ye banda mujhse bhi gande tarike se baat kr rha tha maine jo parking area nhi thi uss area mai apni gaadi park ki thi but isne aake mere gaadi lock kr di fir maine iska video bhi banaya toh mujhe bhi same chiz bol rha tha video banane ka adhikar nhi h tumhe meri phone se isne wo video delete karwa di or collar bhi pakad kr dhamki de rha tha jabki parking k board bhi nhi tha waha or maine bola toh board laake rakh diya waha pe or jb uska video banaya maine toh batmeeze kr rha tha 😑

  2. MAINE WAHA JAAKE THANE MAI HELP MAANGNE BHI GAYA BUT KOI HELP KARNE KE LIYE RAAZI NHI HO RHE THE STATION MASTER KE PASS BHI GAYA WO SATH BAHAR TK AAYE BAAT UNHONE BAAT KI BUT YE JINKA TENDOR H WO KHUD AAKE HUME SUNANE LAG GYE JAABKI HUM PEHLE BHI WAHA RAKHTE THE APNI GAADI WAHA PR KABHI AAJ TK ESA NHI HUA H HAMARE SATH AAKHIRI MAI PENALTY LI USNE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button