छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

निर्मल आंगनबाड़ी अभियान से आंगनबाड़ी केन्द्रों में समुदाय की सहभागिता बढ़ी

अभियान से आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई के प्रति बढ़ी सजगता

महासमुंद। जिले की 1789 आंगनबाड़ी को साफ-सुथरा और सुसज्जित आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने व स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक निर्मल आंगनबाड़ी अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहभागी नियोजन पर जोर दिया गया। अभियान में सफलता पूर्वक की गई गतिविधियों को कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा मंगलवार को समय सीमा की बैठक में जानकरी ली गई। कलेक्टर ने निर्मल आंगनबाडी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में समुदाय की सहभागिता बढ़ेगी। जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्वच्छ और निर्मल बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को निर्मल आंगनबाड़ी दिवस के रूप में मनाया जाए। इससे समुदाय में स्वच्छता के प्रति निरंतरता बनी रहेगी।

बैठक में पीरालम फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर महेन्द्र आर्य द्वारा पॉवर पाइंर्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिले की 1567 आंगनबाड़ी केन्द्रो जिसमें महासमुंद शहरी से 67 महासमुंद ग्रामीण 325, बागबाहरा- 381 पिथौरा- 356, बसना- 339 और सरायपाली- 321 आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल है। इस अभियान के दौरान सामुदायिक जनभागीदारी पर विशेष जोर देते हुए पंचायत सदस्य, महिला समूह, युवा एवं ग्रामीण, अभिभावक तथा स्वैच्छिक संगठनों ने सक्रिय भागीदारी दी। अभियान अंतर्गत 2518 ग्राम पंचायत सदस्य, समुदाय से 4510 पालकगण, 4971 युवा वर्ग एवं ग्रामीण एवं 3200 स्व सहायता समूह की महिलाओं ने विशेष योगदान दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पाण्डेय ने कहा कि अभियान से आंगनबाड़ी केन्द्रों में आए सकारात्मक बदलाव से बच्चों में नियमित साफ-सफाई की आदत विकसित होगी तथा आंगनाबाड़ी से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने में मदद मिलेगी।

अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत की भागीदारी बढ़ाते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र को नियमित तौर पर साफ-सुथरा और सुसज्जित बनाने के लिए सामूहिक प्रयास पर आधारित था। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी का परिसर, कमरा, रसोई एवं भंडार कक्ष आदि को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित हो। इस अभियान के दौरान पीरामल फाउंडेशन टीम ने जिले की सभी परियोजनाओं में सेक्टर स्तर पर कार्यकर्ताओं, सरपंच, सचिव और पंच सदस्यों को इस अभियान से जुड़ने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की गई। साथ ही युवाओं को इस अभियान से जोड़ने के लिए महाविद्यालयीन स्तर पर युवाओं के साथ चर्चा भी की गई। इस अभियान के दौरान आंगनबाड़ी को निर्मल बनाने सभी ने शपथ के माध्यम से आंगनबाडी को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए शपथ ली। इस अभियान को सफल बनाने में पीरामल फाउंडेशन टीम से महेन्द्र आर्य प्रोग्राम मैनेजरए ऋचा साहू और याष्मिन मेमन प्रोग्राम लीडर और गांधी फेलो आकांक्षा गौतम, श्रुति धाकड़, शुभम, सूरज, प्रवीण और ऋतु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button