क्राइमछत्तीसगढ़

जिले में यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता अभियान के साथ ही साथ लापरवाह वाहन चालकों पर माह जनवरी 2024 में 898 चालकों से वसूला गया 465500 रू. जुर्माना।

– प्रेशर हार्न में कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाकर 218 प्रेशर हार्न लगे वाहनों पर किया गया कार्यवाही।

– शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 15 चालकों पर कार्यवाही कर 1,21,000 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

– दिनांक 06.02.2023 को यातायात बालोद के सामने लर्निंग लायसेंस शिविर का किया जाना है आयोजन।

– आम जनों से बालोद पुलिस की अपील लर्निंग लायसेंस शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बनवाएं अपना लर्निंग लायसेंस।

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस जिला बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर के नेतृत्व बालोद जिले में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।

यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान जहां गांवों/स्कूल/कॉलेजो में जाकर लगातार जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है साथ ही लापरवाह वाहन चालकों पर लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों के उल्लघंन करने पर सख्ती से कार्यवाही भी किया जा रहा है।

माह जनवरी 2024 में 898 प्रकरणों में कार्यवाही कर 465500 समन शुल्क वसूल किया गया है। माह जनवरी 2024 के दौरान ध्वनि प्रदुषण के विरूद्व कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया गया है जिसमें अभी तक 05 प्रकरण में कोलाहॉल अधिनियम के तहत कार्यवाही एव ंप्रेशर हार्न में 218 प्रकरणों में कर्यवाही किया गया है। इस माह 2024 में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 15 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश करने पर 1,21,000 रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के दौरान दिनांक 06.02.2024 को लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन यातायात कार्यालय बालोद जयस्तंभ चौक के पास प्रातः 10.30 बजे से परिवहन एवं पुलिस विभाग बालोद के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है। इस शिविर में वाहन चालकों का लर्निंग लायसेंस बनाया जाना है। लर्निंग लायसेंस बनवाने हेतु आधार कार्ड/पेन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र, जन्मतिथि के लिए अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो या जन्म प्रमाण पत्र एवं 01 पासपोर्ट साइज फोटों आवश्यक है।

बालोद पुलिस आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील करता है कि इच्छुक व्यक्ति लर्निंग लायसेंस शिविर में आकर अपना लर्निंग लायसेंस बनवा सकते है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करे, यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button