छत्तीसगढ़

पुलिस अब साइबर प्रहरी की भूमिका निभा रहा, लोगों के साथ हो रहे नए-नए तरीकों के साइबर क्राइम को लेकर उन्हें किया अलर्ट

बालोद । बालोद पुलिस अब साइबर प्रहरी की भूमिका निभा रहा है। लोगों के साथ हो रहे नए-नए तरीकों के साइबर क्राइम को लेकर उन्हें अलर्ट किया जा रहा है। हाल ही में साइबर क्राइम को लेकर कुछ ठग द्वारा नया तरीका अपनाया गया है। वह है दर्ज एफआईआर की ऑनलाइन कॉपी से मोबाइल नंबर जुगाड़ कर लोगों को फोन करके झांसे में लेने का। इस तरह की घटना जिले में भी सामने आई है।

 

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग द्वारा चलाए जा रहे साइबर प्रहरी अभियान के तहत बालोद पुलिस लगातार विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के द्वारा ठगों से सावधान रहने अपील किया गया है। उन्होंने बताया थाना में दर्ज एफआईआर से पीड़ित का मोबाइल नंबर प्राप्त कर ठग गिरोह द्वारा अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर पैसा की मांग किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बालोद एस. आर. भगत के द्वारा सभी नागरिकों से अपील किया जा रहा है कि कुछ दिनों से साइबर ठग गिरोह के द्वारा थाना में किसी भी अपराध दर्ज होने पर सीजी एफआईआर सिटीजन पोर्टल से एफआईआर को डाउनलोड कर पीड़ित को उसके मोबाइल नम्बर पर कॉल कर अपने आप को पुलिस अधिकारी बता कर पैसे की मांग गूगल पे, फोन पे, यूपीआई आदि माध्यम से कर रहे है। आम नागरिकों से बालोद पुलिस अपील करता है की किसी भी अनजान लोगों के झांसे में न आए। इस प्रकार की घटना होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल बालोद को मोबाइल नंबर 94791 91160, 94791 93776 के माध्यम से सूचित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button