छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर 15 गांव के 200 से अधिक किसानों ने शनिवार को खामभाट व जेवरतला बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव किया

बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर 15 गांव के 200 से अधिक किसानों ने शनिवार को खामभाट व जेवरतला बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव किया

 

बालोद। बिजली कटौती तथा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर 15 गांव के 200 से अधिक किसानों ने शनिवार को खामभाट व जेवरतला बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने अपनी समस्या विभाग के एई को बताई। किसान अपने खेत में खड़ी फसल सूखने की शिकायत कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि लो वोल्टेज की समस्या के कारण पंप बिगड़ रहे हैं।बिजली कंपनी के अधिकारियों ने किसानों को एक घंटे तक समझाया कि बिजली की डिमांड ग्रीष्मकालीन सीजन में बढ़ जाती है तथा आपूर्ति भी कम होती है। इससे समस्या बढ़ जाती है। अधिकारियों ने कहा कि दोपहर 12 से रात 12 बजे तक सिंचाई पंपों को बिजली आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान में जुंगेरा (बालोद) से आपूर्ति की जा रही है। जल्द ही सिंघोला (राजनांदगांव) से सप्लाई चालू करने के बाद समस्या नहीं होगी। अधिकारियों ने 10 मार्च तक आपूर्ति व्यवस्थित करने की लिखित में जानकारी दी।इस दौरान संबलपुर (क) के किसान सुशील कुमार साहू ने बताया कि किसानों ने खेतों में ग्रीष्मकालीन धान की फसल लगाए हैं। बिजली आपूर्ति अव्यवस्थित होने के कारण खड़ी फसल सिंचाई के अभाव में पीली पड़ने लगी है। इससे आसपास के 20 से अधिक गांव के किसान परेशान तथा चिंतित है। पंप लगातार खराब हो रहे हैं। नई सरकार के आते ही बिजली सप्लाई व्यवस्था गड़बड़ाई है। संपत साहू, हेमंत कश्यप, चुरामन साहू, मोजीराम दुष्यंत साहू, व खिलावन वैष्णव ने भी अपनी समस्या रखी।सुबह से ही किसान बिजली कंपनी कार्यालय जेवरतला (रोड) पहुंचने लगे थे। ग्राम खामतराई, कन्याडबरी, संबलपुर, खामभाट, मनकी, सालहे, मुङखुसरा, गिधवा, महाराजपुर, मुजगहन, सिराभाटा, गणेशखपरी, पिनकापार, फुलसुदंरी, व कोलियारा के किसान सेवकराम कोसरिया, दीनदयाल ठाकुर, तुलाराम साहू, गौतम यादव, इंद्रकुमार सहित 200 से अधिक किसान पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button