छत्तीसगढ़

बालोद जिले के सभी परियोजना में महिला बाल विकास विभाग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का आयोजन किया

बालोद जिले के सभी परियोजना में महिला बाल विकास विभाग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का आयोजन किया

 

 

बालोद। जिले के सभी परियोजना में महिला बाल विकास विभाग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का आयोजन किया। जिले में 185 वर वधुओं का विवाह रचाया गया। बालोद में भी 16 जोड़ों का विवाह टाउन हाल में हुआ। इस दिन 187 जोड़ों का विवाह होना था लेकिन गुंडरदेही परियोजना में दो जोड़े नहीं आए, इसलिए 185 जोड़ों का ही विवाह हुआ।जिला मुख्यालय के गंजपारा स्थित दुर्गा मंदिर के पास से बारात निकाली गई। बाजे-गाजे के साथ महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व परियोजना अधिकारी थिरकते हुए विवाह स्थल टाउन हाल पहुंचे।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा एवं सीएमओ सुनील अग्रहरि रहे। उन्होंने योजना की तारीफ की और वर वधुओं को आशीर्वाद दिया।महिला बाल विकास विभाग के मुताबिक पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक जोड़े की शादी के लिए कुल 25 हजार रुपए मिलते थे। अब शासन ने इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है। 50 हजार रुपए में पंडाल, पंडित, सामग्री, श्रृंगार, भोजन आदि शामिल हैं। शादी में प्रति कन्या 8 हजार रुपए की सीमा तक पंडाल, भवन किराया, प्रति जोड़ा 20 अतिथियों के लिए भोजन, नाश्ता आदि शामिल है। मंगल सूत्र, वर -वधू के कपड़े, श्रृंगार समाग्री, जूते चप्पल, चुनरी, साफा ये सभी सामग्री के लिए 6 हजार रुपए, वधू के खाते में नगद 21 हजार रुपए डाले गए। 15 हजार रुपए के अन्य उपहार दिए गए।महिला एवं बाल विकास अधिकारी विपिन जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत मंगलवार को अलग-अलग परियोजना में कुल 185 जोड़ों का विवाह कराया गया।

गुंडरदेही में 53 जोड़ों का हुआ विवाह

गुंडरदेही में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 53 जोड़े का सामूहिक विवाह शासकीय प्राथमिक शाला मैदान गुंडरदेही में हुआ। सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर, जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, नगर पंचायत पार्षद विजय सोनकर, हेमंत सोनकर, जिला पंचायत सीईओ कन्नौजे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी विपिन जैन आदि शामिल हुए। सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जो गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी नहीं कर सकते हैं, वे उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना

नर्मदाधाम में 42 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे,

महंगी शादियों से मिली राहत

देवरीबंगला. महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री आदर्श कन्या विवाह योजना के तहत नर्मदाधाम सुरसुली में 42 जोड़ों का आदर्श विवाह कराया। जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता उपाध्यक्ष पोषण बनपेला ने की। जनपद अध्यक्ष ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग कई वर्षों से सामूहिक आदर्श विवाह कर मिसाल कायम कर रहा है। आज दिखावा और भौतिकता हमारी जिंदगी में हावी है। हम शादी जैसे खर्चीले बजट के कारण आदर्श विवाह के माध्यम से गरीब परिवार की मदद करते हैं। प्रत्येक समाज के युवाओं में नैतिकता की यही सोच होनी चाहिए।जनपद उपाध्यक्ष ने कहा कि पिता के कंधों पर पुत्री के ब्याह की जिम्मेदारी होती है। एक पिता को शादी के नाम पर 4 से 5 लाख खर्च करना पड़ती है। परियोजना अधिकारी सीपी शर्मा ने बताया कि 35 ग्रामों के लगभग 1500 ग्रामीण बाराती व घराती ने शिरकत की। उन्होंने योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच ऐवनी साहू, जनपद सदस्य संतोषी भुआर्य, जानकी ठाकुर, केजूराम सोनबोईर, पूर्व सरपंच केशव शर्मा, खेमिन झारिया, भिखारीराम साहू, गिरधारी साहू, परियोजना अधिकारी डौडीलोहारा सुनील कुमार साहू उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button