छत्तीसगढ़

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हिंदुओ की लगातार हो रही हत्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

जाहिद खान……बालोद। प्रदेश में हिंदुओ की लगातार हो रही हत्या व हिंदू विरोधी गतिविधियों के बढ़ते मामलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर ऐसे बड़े मामलों पर आगे कार्यवाही नही होती है तो छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांतव्यापी आंदोलन को बाध्य होगा एवं मंत्रियों का घेराव तथा आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री का घेराव करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है।

*सहारनपुर कमिश्नर से मिला भाकियू टिकैत का प्रतिनिधि मण्डल*

सहारनपुर कमिश्नर से मिला भाकियू टिकैत का प्रतिनिधि मण्डल


बजरंग दल के सह संयोजक, सुजीत स्वर्णकार की कर दी गई निर्मम हत्या

ज्ञापन में बताया गया की प्रदेश के बलरामपुर जिला में बजरंग दल के सह संयोजक, सुजीत स्वर्णकार की निर्मम हत्या कर दी गई है, और प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में केवल लीपापोती की जा रही है। विगत 27 मई को संदिग्ध अवस्था में सुजीत स्वर्णकार का शव जंगल में पाया गया था। मृतक के शरीर मे पेंट और जांघ में धारदार हथियार से वार किया गया, इस बात का पंचनामा में भी उल्लेख है। उसकी उंगलियां टूटी हुई थीं और गर्दन भी तोड़ी गई थी। उसे हलाल करके अधमरा करने के बाद जीवित शरीर पर विद्युत करंट लगाया गया, जो कि किसी निश्चित स्थान पर किया गया होगा। इस प्रकार तड़पा-तड़पा कर बर्बरतापूर्वक हत्या करने के बाद उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया। साथ ही जिस लड़की की भी हत्या की गई, उसकी बड़ी बहन को सोन् खान गौ तस्कर का रात के 1 बजे फोन आता है, और इससे इस षड्यंत्र की पुष्टि होती है। तथ्यपरक जांच होने के पश्चात इसमें निश्चित इस्लामिक जिहादियों और गौ तस्करों की संलिप्तता की पुष्टि होगी।

*छत्तीसगढ़ समेत देशभर में मतगणना शुरू… सबसे पहले कांकेर का आएगा परिणाम, भूपेश, बृजमोहन समेत इन प्रत्याशियों का आज होगा फैसला*

छत्तीसगढ़ समेत देशभर में मतगणना शुरू… सबसे पहले कांकेर का आएगा परिणाम, भूपेश, बृजमोहन समेत इन प्रत्याशियों का आज होगा फैसला

प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी लव जिहाद, धर्मातरण व गौ तस्करी के मामले बढ़े

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ब्लाराम गुप्ता ने बताया कि बलरामपुर बजरंग दल जिला सह संयोजक की हत्या एक गहरी साजिश है। और हिन्दु रक्षकों को हतौत्साहित करने का एक कुत्सित प्रयास है। हत्या का कारण एक षड्यंत्रपूर्वक आक्रमण है। हाल ही में सरकार गठन के बाद से प्रदेश में इस्लामिक जिहादियों के द्वारा कवर्धा में साधराम यादव की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दिया गया, वही बलरामपुर में सुजीत स्वर्णकार की हत्या हो गई प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी लव जिहाद, धर्मातरण व गौ तस्करी के मामले बढ़े है। हिन्दू आस्था के केंद्र मंदिरों में विग्रह को तोड़ा गया है। जो हिन्दू धर्मसमाज के सामने गम्भीर चिंता का विषय है। प्रदेश के अन्य जिलों में जो घटनाएं हो रहा है। उसमे भी आपके मंत्रियों का व्यवहार धर्मसमाज के प्रति सकारात्मक नहीं दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम जी जैसे अनुभवी एव जिम्मेदार नेता अपने दायित्वों से पूरी तरह विमुख होकर एक संवेदनहीन प्रशासक की तरह व्यवहार कर रहे हैं। जिसे सही नही कहा जा सकता है। एक हिंदुत्ववादी सरकार से विश्व हिन्दू परिषद तथा अन्य तमाम हिन्दू संगठन इस तरह के बर्ताव की अपेक्षा नहीं करता है।

*एसएसपी ने सभी पुलिस स्टाफ को वर्दी की हालत में दोपहिया चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने दिया गया है निर्देश*

एसएसपी ने सभी पुलिस स्टाफ को वर्दी की हालत में दोपहिया चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने दिया गया है निर्देश

प्रदेश के अंदर लव जिहाद, गौ तस्करी, अवैध धर्मातरण व अवैध प्रार्थना सभाओं पर रोक लगाने शासन प्रशासन से लगाई गुहार

जिला मंत्री राज सोनी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल छत्तीसगढ़ की मांग है की ऐसे घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, जिलों में हिंदुहितो को लेकर काम करने वाले धर्मसेवकों की हत्या व हमलों पर रोक लगे, प्रदेश के अंदर लव जिहाद, गौ तस्करी व अवैध धर्मातरण पर रोक लगाने के साथ साथ अवैध प्रार्थना सभाओं पर भी रोक लगे अन्यथा संगठन अपनी लड़ाई स्वय लड़ने के लिए तैयार है। अगर ऐसे बड़े मामलों पर आगे कार्यवाही नही होती है तो छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांतव्यापी आंदोलन को बाध्य होगा एवं मंत्रियों का घेराव तथा आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री का घेराव भी किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी राज्य शासन की होगी ।इस दौरान बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

तीन सूत्रीय मांगे

सुजीत स्वर्णकार की हत्या मामले की सीबीआई जांच हो ताकि निष्पक्ष जांच हो व न्याय मील सके।

मृतक को सहायता हेतु 1 करोड़ राशि प्रदान की जाये

मामले की जांच उपरांत दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button