हेल्थ & लाइफ-स्टाइल

Dengue Fever in Children : बच्चों में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, जानें क्या है लक्षण और उपाय

Dengue Fever in Children : देश के कई राज्यों में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अस्पतालों में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सभी राज्य सरकारें डेंगू की रोकथाम के लिए तमाम कदम उठा रही हैं। राजधानी दिल्ली समेत उत्तराखंड, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

बच्चों में भी डेंगू का यह इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है जिससे लोगों की चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई डाटा शेयर नहीं किया गया है। लेकिन बच्चों में डेंगू के लक्षण दिखने पर सही समय पर उचित उपचार कर इससे बचाव किया जा सकता है।

बच्चों में डेंगू के लक्षण

ज्यादा उल्टी होना

शरीर में रैशेज होना

नाक और मसूड़ों से हल्का खून निकलना

तेज सिरदर्द

इसके साथ ही अगर बच्चे का बुखार 5 दिन बाद भी कम नहीं हो रहा है तो उसे अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। डेंगू से पीड़ित बच्चों के लिवर में एंजाइम का लेवल भी काफी ज्यादा हाई पाया जाता है ऐसे में जरूरी है कि माता-पिता उन्हें हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें।

डेंगू से कैसे करें बचाव

अपने घर के आसपास पानी ना इकट्ठा होने दें

बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाकर रखें।

पानी के बर्तनों और टंकियों कों बंद करके रखें।

घर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें।

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहते हैं कि डेंगू के कारण शरीर में फ्लूइड का इंबैलेंस होने लगता है। जब डेंगू खतरनाक स्टेज पर पहुंच जाता है तो, रक्त वाहिकाओं में मौजूद फ्लूइड लीक करना शुरू कर देता है, जिसके कारण ब्लड का सर्कुलेशन काफी कम हो जाता है। इसके कारण बच्चों की आंखों के आसपास सूजन होने लगती है और पेट दर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि ये लक्षण दिखते ही बच्चे का ब्लड टेस्ट करवाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button