देश

दिल्ली में फिर से ऑड ईवन लागू, डीजल गाड़ियों पर बैन, कंस्ट्रक्शन पर पाबंदी

नई दिल्ली। देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। सरकार ने आपात बैठक में यह फैसला लिया। राजधानी में 13 से 20 नवंबर तक यह पाबंदी लागू रहेगी। इससे पहले प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया था। राजधानी में पहले ही बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं।

सरकार ने प्रदूषण के कारण दिवाली के बाद शहर में ऑड-ईवन लागू हो जाएगा। दिल्ली में अब 6-12वीं तक सभी क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी। इसके साथ ही 10 और12वीं को छोड़कर सभी क्लासेज के लिए स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली में हर तरह के निर्माण पर पहले से ही पूरी तरह से रोक लगी हुई है। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर भी रोक लगी हुई है।

कौन से नंबर की गाड़ी कब चलेगी

14, 16,18, 20 नवंबर को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसका मतलब की जिन गाड़ियों के नंबर के आखिरी अंक 0,2,4,6 और 8 है वे गाड़ियां 14,16,18 और 20 सड़कों पर उतर सकेंगी। वहीं, 13, 15, 17 और 19 नवंबर को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसका मतलब है कि जिन गाड़ियों के नंबर में आखिरी अंक 1,3,5,7 और 9 है, वह इन तारीखों को सड़क पर उतरने की अनुमति होगी।

क्यों बढ़ रहा है प्रदूषण?

इमरजेंस बैठक के खत्म होने बाद दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि साइंटिस्ट और एक्सपर्ट के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण की वजह तापमान का लगातार कम होना है। इसके अलावा हवा की गति 30 अक्टूबर के बाद से लगातार ठहराव की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हवा की गति लगातार कम है। 30 अक्टूबर को AQI 347, 31 अक्टूबर 359, 1 नवंबर को 364 हो गया। गोपाल राय ने कहा कि 2 नवंबर को बढ़कर यह 392, 3 नवंबर को 368 हो गया। हालांकि, सोमवार को इसमें कुछ कमी देखी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button