राजनीति

भारतीय जनता पार्टी के कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग का प्रत्याशी घोषित होने के बाद बालोद नगर मे प्रथम बार आगमन हुआ

जाहिद खान….

बालोद।भारतीय जनता पार्टी द्वारा 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए देश में 195 प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें छत्तीसगढ़ से 11 लोकसभा प्रत्याशी घोषित हुए हैं उनमें कांकेर लोकसभा से अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है जिनका प्रत्याशी घोषित होने के बाद बालोद नगर मे प्रथम बार आगमन हुआ। गंगा मैया मे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर सर्वप्रथम बालोद के विधानसभा स्तर पर लोकसभा चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां उनका स्वागत सत्कार किया गया। इसके पश्चात जनसंपर्क के अंतर्गत नगर भ्रमण करते हुए जगह-जगह उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया ।वही नगर भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओ ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अबकी बार 400 पार के नारों से शहर गूंजाए मान हुआ। सैकड़ो भाजपा ध्वज लिए नगर में गाजे बाजो के साथ आतिशबाजी, मिठाइयां बाटकर स्वागत हुआ घड़ी चौक ,सदर रोड, होते हुए मोखला माझी मंदिर, रामदेव चौक, मधु चौक के सभी देवी देवताओं में प्रत्याशी ने शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारी, एवं आम जनता ने उनकी आरती उतार कर तिलक लगाकर भगवा पगड़ी बांधकर आशीर्वाद दिया शरल, सहल स्वभाव के प्रत्याशी भोजराज नाग बड़ों को आशीर्वाद के लिए चरण छूते गए तो वही छोटों और हम उमर को गले लगा कर अपने लिए समर्थन मांगा इसके पश्चात जिला भाजपा कार्यालय जुंगेरा बालोद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक रखी गई जहां एक-एक कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का आतमीय स्वागत किया स्वागत भाषण मे जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने सभी से उनका परिचय कराते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है की सामान्य वेशभूषा में चप्पल पहने एक साधारण से व्यक्ति जिनकी प्रतिभा को देखकर जन सेवा के लिए संपूर्ण जीवन जनता के लिए समर्पित करने वाले भाजपा के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता जिनकी सादगी देखकर लगता है कि हमारे लोकसभा में ना ऐसा प्रत्याशी मिला है और न भविष्य में कभी मिलेगा जिले में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कमर कसकर लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजराज नाग को जिताने में जुट जाएं।


विधानसभा की टिकट मांगी थी मगर उससे बढ़कर दिया लोकसभा की टिकट


कांकेर लोकसभा के सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग ने अपने उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मैने विधानसभा की टिकट मांगी थी मगर उससे बढ़कर लोकसभा की टिकट दे दिया मैने जब-जब संगठन और जनता से जो जो चाहा उससे बढ़ाकर मुझे काम करने का अवसर व प्यार मिला आज जनसंपर्क के दौरान कबीर पंथ के संत मिले जिन्होंने मुझे 15 दिन पूर्व ही कह दिया था कि आप संसद का चुनाव लड़ेंगे बालोद जिले में जिला सह प्रभारी होने के कारण एक कार्यकर्ता के रूप में सभी के साथ काम करने का अवसर मिला है सभी की शुभेच्छा थी कि मुझे टिकट मिले पूरे कांकेर लोकसभा में सबसे ज्यादा बालोद विधानसभा से मुझे फोन कर प्रत्याशी के लिए समर्थन एवं बधाई दिए ।अपने संबोधन में क्लस्टर सदस्य यशवंत जैन ने संघटनात्मक दृष्टिकोण से आगामी प्रत्येक दिवस कार्यकर्ताओं के लिए कार्य एवं पार्टी की कार्य योजनाओं पर सारी जानकारियां रखी इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, कृष्णकांत पवार, यज्ञद्त शर्मा ,अभिषेक शुक्ला, लेखराम साहू, चेमन देशमुख, किशोरी साहू ,नंदकुमार ओझा, नरेश साहू, ठाकुर रामचंद्राकार ,संध्या भारद्वाज, राकेश छोटू यादव, शरद ठाकुर ,जयेश ठाकुर, राजीव शर्मा ,सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू ,कौशल साहू, टिनेश्वर बघेल, रुपेश नायक ,मनीष झा ,राकेश द्विवेदी, दुष्यंत सोनवानी, पुष्पेंद्र चंद्राकर ,टोमन साहू ,जितेंद्र साहू , शुभ सिंह कुरेटी, दीपा साहू ,कृतिका साहू, अकबर तिगाला, दानेश्वर मिश्रा ,पवन सोनवानी ,विश्वास गुप्ता ,सुरेश केसरवानी, चित्रसेन साहू ,नरेंद्र सोनवानी, महेंद्र सिंह, मदन मायती, विवेक वैष्णव,हरिश कटझरे, दारा सिंह ,सौरभ चोपड़ा ,अजय चौहान, पालक ठाकुर, सुरेंद्र देशमुख, अबरार सिद्दीकी ,लीला शर्मा, डॉक्टर मोना टुवानी, प्रीती देशमुख ,सोना साहू, श्वेता राजपूत, सरोजिनी साहू, प्रतिमा यादव ,माहेश्वरी ठाकुर ,उषा साहू ,अश्वनी यादव, प्रमोद जैन, राजू अग्रवाल, अमित चोपड़ा ,कमलेश सोनी, संजय साहू, संदीप साहू,दानवीर साहू, एकांत पवार, रौनक कतयाल, पार्थ साहू, हुमन साहू ,श्रीकांत वर्मा , पंकज आहूजा, टोमन साहू ,जगदीश देशमुख, राजू पटेल, मनोज चांडक ,संतोष शर्मा, गणेशाराम साव, रवि पांडे, पूनम साहू सीता साहू कल्याण साहू रमेश सोनवानी, रिंकू अग्रवाल ,गणेश साहू, देवघर साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button