राजनीति

बालोद जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए सौगातों भरा रहा

बालोद जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए सौगातों भरा रहा

बालोद। बालोद जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों के लिए सौगातों भरा रहा। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे के दिशा-निर्देशन में जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 1231 हितग्राहियों को नवनिर्मित आवासों का विधिवत् पूजा-अर्चना कर उन्हें सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर इन सभी हितग्राहियों को सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा के हितग्राही चैतूराम एवं चन्द्रकुमार के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नवनिर्मित आवास में पहुँचकर गृह प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत पूजा-अर्चना में शामिल होेकर उन्हें गृह प्रवेश कराया। इस दौरान भूतपूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपने नवनिर्मित आवास में प्रवेश करने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को फूलमाला, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर सम्मानित भी किया। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम उमरादाह में ढालसिंह, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सिवनी में फुलचंद एवं भरदा लो में यशवंत देशमुख तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोहंदीपाट में गिरधारी देवागंन एवं ग्राम गब्दी में धनराज ठाकुर एवं गुरूर विकासखण्ड के ग्राम दुपचेरा में उदय राम एवं ग्राम धनोरा के में सवाना बाई को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा विधिवत् गृह प्रवेश कराया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की समय-समय पर बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवास के नियमित निरीक्षण करने तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को जिले के हर गरीब परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक मदद करने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत कुल 32 हजार 394 आवास में से 28 हजार 157 आवासों का निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिसके अंतर्गत अब तक बालोद विकासखण्ड में 133, डौण्डी विकासखण्ड में 229, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में 351, गुण्डरदेही विकासखण्ड में 263, गुरूर विकासखण्ड में 263 सहित जिले के कुल 1231 हितग्राहियों का आवास निर्माण कार्य पूरा होने पर उन्हें बुधवार 06 मार्च को सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अपने नवनिर्मित आवास में अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश के अनुभव को अपने जीवन का अत्यंत सुखद क्षण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के फलस्वरूप आज उनका अपने लिए पक्का आवास बनाने का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले पक्के आवास उनके लिए मात्र एक सपना रह गया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवेदनशील कदम के फलस्वरूप हमारे जैसे अनेक गरीब परिवारों का पक्का आवास में निवास करने का सपना साकार हो रहा है। जिले के हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें पक्का घर मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button