राजनीति

राज्य की भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि की गयी : कांग्रेस

जाहिद खान………बालोद। राज्य की भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि की गयी है तथा प्रदेशभर में बार-बार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश की आमजनता एवं किसान परेशान है। विद्युत दरों में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी व अघोषित विद्युत कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक व शहर काग्रेस के सयुक्त तत्वाधान में सोमवार को राजीव भवन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाये गये विद्युत दर को वापस लिये जाने व प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद कर प्रदेश की आमजनता सहित किसान भाईयों को राहत पहुंचाये जाने की मांग की गई है।इस दौरान काग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा।

 

*बालोद जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया*

बालोद जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया

भाजपा की 6 महीने की सरकार में आम जनता हो गई त्रस्त

धरना को संजारी बालोद के विधायक संगीता सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में सर प्लस बिजली होने के बाद भी राज्य में अघोषित विद्युत कटौती किया जा रहा है ,भाजपा की 6 महीने की सरकार में आम जनता त्रस्त हो गई है, संजारी बालोद के लिए जो पूर्ववर्ती सरकार ने राशि जारी किया था उसे निरस्त करने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है जिसे हम विरोध करते हैं।

*C. G. राजकीय गीत अरपा पैरी के धार को गोंडी भाषा में किया गया रिलीज*

 

 

 

बिजली कटौती से किसान परेशान

कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी से नियुक्त प्रभारी गिरीश चंद्राकर ने कहा कि बिजली कटौती से किसान परेशान है खेती किसानी के काम में बिजली बंद होने के कारण काफी दिक्कत हो रहा है रोपाई का कार्य बहुत भी पीछे गया है , बालोद जिले के सेवा सहकारी समितियां में खाद की कमी के कारण भी किसान परेशान है।नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से बालोद के लिए स्वीकृत राशि को रोकने का काम किया जो बालोद के साथ अन्याय है ,और साथ ही साथ बालोद में बेतहाशा विद्युत कटौती किया जा रहा है, जिसका मंच के माध्यम से पुरजोर विरोध किया गया। कार्यक्रम को कृष्णा दुबे , श्री राम जी भाई पटेल , श्रीमती शारदा सिन्हा ,श्रीमती लता को राम , श्रीमती पद्मिनी साहू ,सुश्री अमृता नेताम ,राकेश ठाकुर जी, ने भी संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर प्रहार किया।कार्यक्रम का संचालन अंचल प्रकाश साहू ने किया। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया। कार्यक्रम का आभार अनिल यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित सागर , गोपी हिरवानी , भूषण लाल श्रीवास्तव , उदय राम आरेंद्र, जमील बख्श, देवेंद्र साहू, शंभू साहू , बालक दास मानिकपुरी , धर्मेंद्र रामटेके, उकेश कुमार मरकाम, देव कुमार पटेल ,गिरधर लाल चंद्राकार, मोहनीश पारकर, राजेंद्र सोकुटिया ,विनोद बंटी शर्मा, संतोष चौधरी, हेमंत कुमार यादव, द्रोणाचार्य साहू, रामचंद्र धृतलहरे, कमलेश श्रीवास्तव, आंचल प्रकाश साहू तीरथ राम रावते,विमलेश कुमार, प्रेमलाल सिन्हा, पुरेंद्र कुमार देशमुख, येनुराम साहू, सुनील मालेकर, संदीप साहू ,मुरलीधर भूआर्य,हरचरण सिंह कटयाल शेख मतीन, विवेक पांडे, श्री पुराणिक साहू , संतोष धनकर , संदीप साहू , आदित्य दुबे , साजन पटेल , उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button