खेल

भिलाई इस्पात सयंत्र अंतर्गत लौह अयस्क खदान समूह राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

जाहिद खान…..बालोद।भिलाई इस्पात सयंत्र अंतर्गत लौह अयस्क खदान समूह राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शहर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार रात किया गया। जहां 10 दिन तक चलने वाली स्पर्धा में देशभर की मशहूर 8 टीम शिरकत कर रही हैं।पहला मैच केरला पुलिस व बक्सर फुटबॉल क्लब बिहार के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर केरला पुलिस ने 2 के मुकाबले 5 गोल से मैच जीत लिया। केरला पुलिस की टीम मध्यांतर तक बिहार की टीम से 1 के मुकाबले 5 गोल से बढ़त बनाए रखा। केरला पुलिस के खिलाड़ी के. अर्जुन,साजिश, जमशेद ने एक-एक गोल एवं जर्सी नं. (13) ने अपनी टीम के लिए शानदार दो गोल किया। इसके जवाब में बक्सर बिहार की ओर से खेल के 29वें मिनट में शीबू ने पहला गोल कर बढ़त को कम किया। वहीं डी. अमर ने खेल 10 मिनट पूर्व दूसरा गोल कर हार के अंतर को 5-2 किया। इस तरह केरला पुलिस ने विजय अभियान की शुरुआत की। उद्घाटन मैच के आफिसियल्स रेफरी विजय आनंद, अमन कुमार, प्रफुल्ल कुमार, रविन्द्र रजवाड़े व मैच कमिश्नर रूबी डेविड रहे।फीफा सॉन्ग व राष्ट्रीय गान से शुरुआत उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निर्देशक खदान विपिन गिरी थे। विशेष अतिथि मुख्य स्टेशन प्रबंधक रेलवे जीके आर्या, मुख्य महाप्रबंधक खदान आरबी गहरवार, छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ अध्यक्ष जीडी गांधी, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ विनोद खांडेकर, समीर जैन, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, मुख्य चिकित्साधिकारी शहीद अस्पताल डॉ. शैलाब जाना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा मानिस फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने की। विपिन गिरी ने फुटबॉल एसोसिएशन का झंडा फहराया। फीफा सॉन्ग व राष्ट्रीय गान के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि राजहरा शहरवासियों की भावना के अनुरूप इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट को शुरू किया है। भविष्य में भी इसी तरह यह राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल आयोजन होता रहे इसके लिए बीएसपी प्रबंधन सहयोग करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button