खेल

बालोद में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्डेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम मे हुआ।

जाहिद खान……..बालोद। जिला मुख्यालय बालोद में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्डेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम मे हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने दीप प्रज्ज्वल के साथ किया। खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने फुटबाल कोच श्री पुष्पराज को फुटबाल भेंट कर किया ।

कार्यक्रम में डॉ. संजय कन्नौजे ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस प्रशिक्षण शिविर में आप सभी मन लगाकर खेल भावना से प्रशिक्षण लें। उन्होंने खेल से होने वाले शारीरिक एंव मानसिक लाभ के बारे में बताते हुए खिलाड़ियों को समाज और देश में अपना नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया। इस दौरान उड़ीसा में आयोजित तवाइकोंडो प्रतियोगिता में विजय हासिल कर आये जिले के खिलाडियो को प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में तवाइकोंडो खेल का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने पहुचे बालक बालिकाओ को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण में भाग लेने फॉर्म भी भराया गया। कार्यक्रम में खेल एंव युवा कल्याण विभाग की नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, डीडी पंचायत श्री आकाश सोनी सहित खेल प्रशिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि जिले के खिलाड़ियों को खेलविधा से परिचय कराने, खेल के तकनिकी ज्ञान से अवगत कराने एवं उनके खेल कौशल को निखारने हेतु 21 दिवसीय आयोजन 13 मई से 02 जून तक किया जा रहा है। जिसमे फुटबाॅल, मार्शल आर्ट जु-जित्सु, ताईकाव्डो, एथलेटिक्स, कलियारी पट्टू, भारोत्तोलन, हाॅकी, कबड्डी और क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बालोद स्थित संस्कार शाला मैदान में फुटबॉल, जु-जित्सु, सरयू प्रसाद अग्रवाल इंडोर स्टेडियम में ताईकाण्डो, कलियारी पट्टू, सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फिटनेश व्लर्ड जिम में भारोत्तोलन, शा.उ.मा.वि. कन्नेवाड़ा में हॉकी और शा.उ.मा.वि. बघमरा में कबड्डी का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए सब जूनियर, जूनियर वर्ग की बालक-बालिकाओं को निर्धारित प्रारूप में आवेदन (पासपोर्ट फोटो सहित) निर्धारित प्रशिक्षण स्थल या खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा। प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास का समय प्रातः काल और संध्याकाल में दो-दो घंटे का होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button