Uncategorisedछत्तीसगढ़देशमुख्य समाचार

C.G.RAIPUR सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ के बैनर तले क्रांति वीरों के वंशजों का सम्मान समारोह हुआ संपन्न

ज़ोहेब खान …………राष्ट्र निर्माण एवं अखंड भारत के लिए सामाजिक समन्वय आवश्यक हैँ : प्रोफेसर डॉ संजीव कर्मकार “वशिष्ठ”

 

सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर राजधानी में दिनांक 25/06/2024 मंगलवार वृन्दावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में “अखंड भारत एवं राष्ट्र निर्माण” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में क्रांतिवीरों के परिजनों का विशेष सम्मान समारोह भी किया गया. महासभा के प्रान्त अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजीव कर्मकार “वशिष्ठ” के अनुसार संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के प्रान्त संघ चालक प्रोफेसर टोपलाल वर्मा जी रहे, अन्य वक्ता डॉ उदय भान सिंह जी वरिष्ठ समाज सेवी, श्री गोपाल टावरी जी वरिष्ठ भाजपा संगठन प्रमुख, श्रीमती लताऋषि चंद्राकर प्रान्त अध्यक्ष नारिशक्ति महासभा विशेष रूप में थे. जिन्होंने समाजो को एकता सद्भाव समानता से जुड़ने पर बल दिया. प्रोफेसर डॉ संजीव कर्मकार ने अपने प्रतिवेदन उद्बोधन में कहाँ की अब समय आ गया हैँ की हम जात पात उच्च नीच की भावना त्याग कर सागठित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना सामाजिक एवं व्यक्तिगत योगदान देना होगा.

 

क्रांति वीरों के परिजनों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज श्री सोमनाथ बोस जी , वीरांगना गोंडवाना साम्राज्य के महारानी दुर्गवती के वंशज श्री कुंवर प्रशांत मरावी जी, शहीद वीर नारायण के वंशज श्री राजेंद्र दीवान जी, एवं भगवान बिरसा मुंडा के वंशज श्री जंगल सिंह मुंडा जी कार्यक्रम विशिष्ठ अतिथि जिन्हे छत्तीसगढ़ 32 समाजो के अध्यक्षगणों एवं 12 सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया. समाजो में कुर्मी, साहू, मराठी तेली, कायस्थ, ब्राम्हण, सिंधी, बंगाल, कुम्हार, ब्राम्हण, अघरिया, कलार, मरार, लोधी, बौद्ध, कलार , ताम्रकार, कसार, यादव , जैन, अग्रवाल एवं अन्य समाजो ने विशेष रूप में भाग लिया. छत्तीसगढ़ अधिवक्ता से वरिष्ठ अधिवक्ता गण, भारतीय सैनिक परिषद के सैनिक गण, गायत्री परिवार, उदय फाउंडेशन, वरिष्ठ किसान संघ झलप एवं अन्य संगठनों ने स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया.

 

श्री सोमनाथ बोस, कुंवर प्रशांत मरावी, श्री जंगल मुंडा जी, एवं श्री राजेंद्र दिवान जी अपने उद्बोधन में राष्ट्र निर्माण के लिए सभी समाजो में समन्वय की आवश्यकता पर अपना विचार प्रस्तुत किये. सभी विषय पर एकमत रहे की भाषावाद, प्रान्तवाद, क्षेत्रवाद, दलित, स्वावरण, आदि राष्ट्र विरोधी भावनाओं से निकलकर एक सांस्कृतिक आधार पर संगठित होना हैँ. बोस जी ने कुछ हद तक राजनितिक गलियारों जातिवाद के खिलाफ अपना मत प्रस्तुत किया. उन्होंने कहाँ अंग्रेज जों फुट डालो और रज करो की नीति छोड़कर गए थे वह आज भी हिन्दुओं को जातिवाद के नाम पर पृथक कर रहे हैँ, उसे तत्काल समाप्त करने की आवश्यकता हैँ. श्री राजेंद्र जी ने कहाँ कि पिछड़े शोषित वर्गों पर आज भी ध्यान नही दिया जा रहा हैँ जबकि वीर नारायण जी ने इसी विषय पर शहादत दी थी.

 

25/06/2024 के सुबह सभी क्रांतिवीरों के परिजनों ने रायपुर स्टेशन स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शंकर नगर स्थित महारानी दुर्गवती, भारत सेवा आश्रम VIP रोड रायपुर में भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा विग्रह में पुष्पांजलि अर्पित किये. सभी परिजनों ने देवेंद्र नगर रायपुर में सामाजिक वार्ता हेतु विभिन्न समाजो से मिले एवं प्रत्यक्ष वार्ता किये.

 

संगोष्ठी में श्री गोपाल टावरी, डॉ उदयभान सिंह, श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर अपना सहमत उद्बोधन दिए एवं अंत में प्रोफेसर टोपलाल वर्मा जी सारांश उद्बोधन में यह कहाँ कि जिस तरह क्रांतिवीरों के वलिदानो से यह देश आजाद हुआ और अब सम्माज जागृत होकर राष्ट्र निर्माण के लिए संगठित हो अपना भूमिका सुनिश्चित करें. श्री रूपनारायण सिन्हा जी , राजेश्री डॉ महंत रामसुन्दर दास जी , श्री गोपाल टावरी जी, डॉ उदय भान सिंह जी कार्यक्रम के संरक्षक थे. संगोष्ठी सत्र के संचालक श्री सुरेंद्र मानिकपुरी महासमुंद थे.

 

कार्यक्रम संयोजक अधिकारी गण श्री एस आर बंजारे प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष, श्री प्रताप महंती प्रान्त सचिव, श्री डी के महंती अध्यक्ष रायपुर राजधानी, श्रीमती गायत्री श्रीवास्तव अध्यक्ष रायपुर, श्रीमती सुषमा पटनायक सचिव रायपुर, ठाकुर ऋषिकेश सिंह जी अध्यक्ष भिलाई-दुर्ग, श्री प्रेमलाल सिन्हा प्रान्त सयुक्त सचिव, श्री अभिशेख भारद्वाज, श्री शम्भू दयाल नायक, श्रीमती सुचित्रा विवेक बर्धन प्रान्त अध्यक्ष अधिवक्ता महासभा, डॉ. सत्यजीत साहू, श्री विवेक बर्धन, श्री सोमनाथ साहू प्रान्त निदेशक, श्रीमती अमरीका वर्मा उपाध्यक्ष , श्रीमती अरूण लता श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, श्रीमती संगीता ताम्रकार कोषाध्यक्ष, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव सभासद, श्रीमती सुरेखा कवर, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती हेम लता वर्मा रहे. श्री विष्णु अग्रवाल, श्री डी एल साहू एवं अन्य सैनिक परिषद के सदस्य गण, श्री पन्नालाल सिन्हा, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती धनलक्ष्मी दुबे, कुमारी ऋचा दुबे, श्री कमल जैन, जी, श्री संजय सहगल जी, श्री तुलाराम चंद्राकर, श्री कुमार चक्रधारी एवं उनके परिजन, श्री नारायण शर्मा जी, श्रीमती डॉ साधना कसार, श्रीमती शांता छत्तीसगढ़ीया, श्रीमती वीणा, श्रीमती संगीता ताम्रकार, श्रीमती आशा मानव, श्रीमती संध्या बड़ोले, डॉ ममता यादव, श्री अनूप यदु, श्री विश्वजीत साहू, श्री सुनील शुक्ला, श्री संजीव सोनी, श्री पन्नालाल सिन्हा आदि गन्यमान्य उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में सभी समाजों ने एकसाथ खड़े होकर ह्रदय में हाथ देकर सामाजिक एकता सद्भाव समानता, राष्ट्र निर्माण, विकसित भारत एवं अखंड भारत के लिए संकल्पि

त हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button