हादसा
फ्रिज के कंप्रेशर ब्लास्ट होने से कमरे में लगी आग, घरेलू सामान जलकर खाक
राम कुमार…….बिलासपुर। बिलासपुर के कुम्हारपारा अंसारी गली में अचानक फ्रिज के कंप्रेशर में ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई। घर पर मौजूद लोग आनन-फानन में जान बचाकर बाहर निकले। इसके बाद डायल 112 को फोन कर सूचना दी गई। कुछ समय बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। हादसे से कमरे में रखा सामान जल कर खाक हो गया है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि कुम्हारपारा अंसारी गली निवासी समार प्रजापति अपने घर का फ्रिज, टीवी और सोफा सहित अन्य सामान छत के ऊपर रखा था। मंगलवार को फ्रिज के कंप्रेशर में ब्लास्ट हो गया। वहां आस-पास रखे भूसा सहित अन्य सामान में आग लग गई। इससे आसपास हड़कंप मच गया। लोग खुद से आग पर पानी डालने लग लगे पर आग पर काबू न पा सके आग बढ़ने से पहले फायर ब्रिगेड के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में कामयाब रही।