छत्तीसगढ़
एथलेटिक क्लब चादर गरीब नवाज़ द्वारा छठी शरीफ की फातिहा दिलाई गई

रायपुर। एथलेटिक क्लब चादर गरीब नवाज़ द्वारा बैजनाथपारा महबूबिया चौक में आज छठी शरीफ के मौके पर फतेहा का एहतमाम किया गया। इस मौके पर हाजी अमीनुद्दीन, हाजी शफीक अहमद फुग्गा भाई, जलील कबीर, हाजी इरफान सुल्तान, गुलाम बारी, अनीस बारी, एल्डरमैन नम्मू भाई, हज़रत फतेह शाह मस्जिद चुनाव समिती के मोबिन खान, ज़ाकिर घुरसेना, शकील भाई गद्दी, सैय्यद अयाज़ अली, वहीद मेमन, मोबिन शम्स, मो अनीस खान, कनवीनर जमील बारी, सैय्यद इकबाल सहित एथलेटिक क्लब चादर गरीब नवाज़ के सदस्य उपस्थित थे। मौलाना कारी अब्दुल समद साहब ने फातिहा दी। गोरतलब है कि विगत 25 सालों से फातिहा दिलाई जा रही है। साथ ही 70 सालों से भी ज्यादा समय से क्लब की जानिब से अजमेर शरीफ में चादर पेश की जा रही है।