क्राइमछत्तीसगढ़

“अवैध संबंध के चलते पाठ बाबा मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या – सब्जी व्यापारी ने रिश्तेदारों संग रची साजिश, पुलिस ने 12 घंटे में पांच आरोपी दबोचे!”

Crime Chhattisgarh…….बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के परसाकांपा गांव में रविवार सुबह हुए पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) की बेरहमी से हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। हत्या के पीछे अवैध संबंध की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है।

 

सब्जी व्यापारी सुरेश धुरी ने अपनी पत्नी और पुजारी के बीच बढ़ती नजदीकियों से आहत होकर चार रिश्तेदारों संग खौफनाक षड्यंत्र रच डाला।

 

कैसे बुनी गई खून की पटकथा

सुरेश और उसकी पत्नी मंदिर की जमीन पर खेती करते थे।

इसी दौरान पत्नी और पुजारी के बीच अवैध संबंध बने।

समाज में बदनामी और पत्नी से सामाजिक तलाक के बाद सुरेश ने बदले की साजिश रच दी।

रविवार सुबह आरोपियों ने “बाइक पूजा” का बहाना बनाकर पुजारी को बुलाया।

जैसे ही जागेश्वर निकला, उस पर सस्पेंशन पाइप और ईंट से ताबड़तोड़ वार किए गए।

मौके पर ही पुजारी की मौत हो गई।

 

सड़क हादसे में घायल हुईं भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी, गनमैन-ड्राइवर भी गंभीर

12 घंटे में सुलझी गुत्थी, पांच आरोपी गिरफ्तार

सुबह मंदिर पहुंची मां ने बेटे की लाश देख शोर मचाया, गांव में हड़कंप।

सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड सक्रिय।

सर्च डॉग की मदद से पुलिस सीधे आरोपियों के ठिकाने तक पहुंची।

पहले रिश्तेदार मुकेश धुरी को दबोचा गया, जिसने पूरा राज़ खोला।

मुख्य आरोपी सुरेश धुरी धमतरी भागा था, जिसे भखारा से धर दबोचा गया।

पुलिस ने नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल सस्पेंशन पाइप और ईंट जब्त कर लिए।

 

पांच साल के बच्चे को पिस्तौल से खेलते समय गोली लगी

सुरेश का कबूलनामा

“पत्नी और पुजारी के अवैध संबंधों ने मेरा घर उजाड़ दिया, समाज में बदनामी हुई, इसलिए हत्या की।” — सुरेश धुरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button