
बिलासपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हेड कांस्टेबल ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़के पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। हमले में लड़के का सिर फट गया हैं। मामले का पता चलते ही अक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा करने लग किया और कांस्टेबल पर कड़ी कार्यवाई की मांग की।
बताया जा रहा है कि पूरा मामला गाली गलौच से शुरू हुईं थीं। नाबालिग अपने दोस्तों से साथ मिलकर गाली गलौच और हुल्लादबाजी कर रहा था। जिस पर आरक्षक ने उसे मना किया पर वे नहीं माने तो प्रधान आरक्षक ने पत्थर से हमला कर दिया। मामले में परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।