छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

“फास्ट ट्रैक कोर्ट का बड़ा फैसला: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास, पीड़िता को ₹5 लाख प्रतिकर”

नरेश कुमार ध्रुव……..फिंगेश्वर,गरियाबंद। फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय (पॉक्सो एवं बलात्कार मामलों) गरियाबंद ने नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म के मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए आरोपी संतराम देवदास पिता ओंकार देवदास (40 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर-04, शारदा चौक, गरियाबंद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह सजा आरोपी के शेष प्राकृतिक जीवनकाल तक प्रभावी रहेगी।

 

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की नई पहल : ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

मामले की जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक एच.एन. त्रिवेदी ने बताया कि पीड़िता की बहन ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के समय वह पड़ोस में गई हुई थी और उसकी मानसिक रूप से विकलांग नाबालिग छोटी बहन घर में अकेली थी। अपनी बहन के रोने की आवाज सुनकर घर लौटी तो देखा कि आरोपी संतराम देवदास उसकी बहन के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था।

 

आयुष्मान भारत योजना में निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से नकद वसूली और नियम उल्लंघन पर IHRPC की सख्त आपत्ति

थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 450, 376(2)(ठ), 376(क)(ख) भादंवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा-06 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष ने अपने पक्ष को साबित करने के लिए कुल 13 साक्षियों के बयान दर्ज कराए।

 

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाह, अलग अलग थाना क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

फैसला:

अपर सत्र न्यायाधीश यशवंत वासनीकर ने घटना को जघन्य अपराध मानते हुए आरोपी को निम्न दंड से दंडित किया:

धारा 376(2)(ठ) भादंवि – आजीवन कारावास (आरोपी के शेष प्राकृतिक जीवन तक) एवं ₹2,000 अर्थदंड

धारा 450 भादंवि – 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹1,000 अर्थदंड

पॉक्सो एक्ट धारा-06 – 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹2,000 अर्थदंड

 

केशकाल वनमंडल के जंगल से अवैध परिवहन करते सागौन की लकड़ी जब्त

साथ ही, न्यायालय ने पीड़िता को हुए मानसिक एवं शारीरिक आघात को ध्यान में रखते हुए ₹5,00,000 (पांच लाख रुपये) का प्रतिकर दिलाए जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 

मैंने कभी नहीं कहा कि 75 साल में रिटायर हो जाना चाहिए : मोहन भागवत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button