केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद छत्तीसगढ़ लौटे आईएएस अमित कटारिया, मंत्रालय में दी ज्वाइनिंग

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़……….रायपुर। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पूरी होने के बाद आईएएस अफसर अमित कटारिया पांच साल बाद छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय में ज्वाइनिंग दी और सीएस अमिताभ जैन से मिले। वहीं दो दिन बाद यानि 5 सितंबर को आईएएस रजत कुमार ज्वाइनिंग करेंगे। इसके अतिरिक्त आईएएस डॉ. रोहित यादव भी छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं।
*व्यापमं की छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा हेतु समुचित व्यवस्था करने हुई ब्रीफिंग*
व्यापमं की छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा हेतु समुचित व्यवस्था करने हुई ब्रीफिंग
इन तीनों की वापसी से राज्य प्रशासन को सचिव स्तर के अफसर मिल जाएंगे। इसमें बिलासपुर कमिश्नर से लौटे एनएन एक्का को भी पोस्टिंग दी जाएगी। वे फिलहाल बिना विभाग के पदस्थ किए गए हैं। ऐसे में दो से तीन विभागों के प्रभार सम्हाल रहे अफसर को राहत मिल सकती है। आने वाले महीनों में सुबोध सिंह, एलेक्स पॉल मेनन के भी लौटने के संकेत हैं।
*कर्तव्य में गम्भीर लापरवाही बरतने के कारण सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती नीता मण्डावी एवं श्री नरसिंह मण्डावी तत्काल प्रभाव से निलंबित*
बीते 8 माह में चार आईएएस अफसर राज्य लौट चुके हैं। इनमें एसीएस रिचा शर्मा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, सचिव अविनाश चंपावत, रितु सेन शामिल हैं।
*जल शक्ति अभियान: कोण्डागांव में महिलाओं ने लिया जल संरक्षण का संकल्प, स्कूली बच्चों ने निकाली रैली*
जल शक्ति अभियान: कोण्डागांव में महिलाओं ने लिया जल संरक्षण का संकल्प, स्कूली बच्चों ने निकाली रैली