छत्तीसगढ़

सर्व समाज प्रमुखों ने झंडी दिखा रवाना किए बाईक जुलूस हुसैनी सेना

पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद स. अ.साहब की 1500 जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी RHS हुसैनी सेना छत्तीसगढ़ का आज 3 सितंबर दोपहर 3:00 बजे औलिया चौक मोती बाग रायपुर से विशाल बाइक जुलूस निकला जिसे प्रदेश के वरिष्ठ सत्यनारायण शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबडा , मसीह समाज के वरिष्ठ जॉन राजेश पॉल , हुसैनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफ़ी ने झंडी दिखा के रवाना किए जो,शहर का गश्त के लिए औलिया चौक से ocm चौक फव्वारा चौक बैरन बाजार से छोटापारा बैजनाथपारा एवरग्रीन चौक शास्तीबाजार नगर घड़ी होते राजातालाब पंडरी जेल रोड मौदहापारा ,मौदहापारा थाने के सामने से फूल चौक तात्यापारा से हांडीपारा मोमिनपारा आजाद चौक , ईदगभाटा लाखे नगर पुरानी बस्ती, बूढ़ातालाब चांदनी चौक, सिद्धार्थ चौक,संतोषी नगर मोती नगर से वापस संतोषी नगर चौक होते संजय नगर गस्त करता हुआ संजय नगर बकरा मार्केट में समाप्त हुआ हुसैनी सेना के प्रदेश संयोजक एजाज कुरैशी, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नेहाल खान ने बताया की 3 सितंबर के हुसैनी सेना की बाइक रैली में सभी मोहल्ले के युवा शामिल हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कय्यूम अली , शेख अमीन ,शेख हफिजुद्दीन,अरशद कुरैशी ,जफर इकबाल जिला अध्यक्ष आमिर कालू जनाब, शहर अध्यक्ष सूफी उवैश , अशफाक खान मो इसरार मो नौशाद थे 4 सितंबर के अस्पतालों में वृद्ध आश्रम में कुष्ठ बस्तियों में फल वितरण किया जाएगा वह कंबल वितरण किया जाएगा साथ ही 5 सितंबर के निकलने वाले समाज के जुलूस का स्वागत किया जाएगा रायपुर जिला अध्यक्ष आमिर कालू जनाब रायपुर महानगर अध्यक्ष सूफी ओवैस, रायपुर शहर कार्यकारी अध्यक्ष अशफाक खान नूर मोहम्मद आरिश अशरफी फैजल अशरफी शामिल हुई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button