राजनीति
वोट चोरी के खिलाफ युवा कांग्रेस की बुलंद आवाज़

आज युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव फहीम शेख के नेतृत्व में मोदी और चुनाव आयोग का पुतला जलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।
इस दौरान “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के गगनभेदी नारे गूंजे और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया गया।
युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता अपने हक़ की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर चुकी है और यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव आसिफ खान, जिला सचिव अक्षय, मोहम्मद अजहर, रफीक, कन्हैया महावर, पंकज कुशवाहा, आरिफ खान, अनस, विधानसभा अध्यक्ष पलास सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।