निवेशकों की पैसा वापसी की मांग पर उपभोक्ता सेवा संघ ने मुख्यमंत्री को सोपा ज्ञापन

जाहिद खान………बालोद।निवेशकों की पैसा वापसी की मांग को लेकर छग अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंदकुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य के 20 लाख निवेशक परिवारों का पैसा सौ से अधिक कंपनियों में फंसे हैं। राज्य की बीजेपी सरकार ने किसानों व महतारी वंदन में महिलाओं को पैसा देने का काम किया है, उसी तर्ज में कंपनियों में फंसे निवेशकों को भी पैसा वापसी की मांग की है।
प्रदेश भर में एक लाख पांच हजार अभिकर्ता व बीस लाख निवेशक परिवार इस संगठन से जुड़ कर 2015 से निवेशकों की पैसा वापसी की मांग करते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री साय ने निवेशक अभिकर्ता को राहत दिलाने का आश्वासन दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंदकुमार निषाद ने संगठन को और मजबूत करने के लिए महादेव घाट रायपुर में बैठक करने एवं सभी जिला चुनाव के बाद प्रदेश संगठन पदाधिकारी का भी चुनाव कराने की बात कही, ताकि आने वाले समय में सरकार के पास संगठन मजबूती के साथ अपनी मांग रख सके।