
राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आज
रायपुर। गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर से लगे नगर पालिका अम्लेश्वरडीह में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एक दिवसीय महिला व पुरुष कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह होगा।
शिवशक्ति क्रीड़ा मंडल अमलेश्वरडीह द्वारा आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार रखा गया। दोनों वर्ग में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए नगद, चैलेंज शील्ड व 9 व्यक्तिगत पुरस्कार, द्वितीय 15 हजार नगद, चैलेंज शील्ड वी 9 व्यक्तिगत पुरस्कार,
तृतीय 10 हजार नगद, चैलेंज शील्ड वी 9 व्यक्तिगत पुरस्कार, चतुर्थ 7 हजार नगद, चैलेंज शील्ड वी 9 व्यक्तिगत पुरस्कार रखा गया है। इसके अलावा बेस्ट रेडर, बेस्ट ब्लॉकर, ऑलराउंडर, केचर, डमी समेत अन्य विशेष पुरस्कार शामिल है। … कबड्डी का मैच मैट में खेला जाएगा। इस दौरान लोककला मंच बिलासपुर की रंगारंग प्रस्तुति भी होगी।