चौकों-छक्कों की बरसात, जानिए कहां देख पाएंगे लाइव, क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा. अफगानिस्तान को जहां एक तरफ विश्व कप की अपनी पहली जीत का इंतजार होगा तो दूसरी तरफ इंग्लैंड टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. इंग्लैंड को विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था तो उसने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 137 रनों से हराया था. दूसरी तरफ अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने 6 विकेट तो दूसरे मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से हराया था. अफगानिस्तान ऐसे में अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. वहीं इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम के फैंस की नजरें हशमतुल्लाह शाहिदी पर होंगी और वो देखना चाहेंगे कि बल्लेबाज कैसे खेलता है. वहीं नजरें इस बात पर भी होंगे कि क्या बेन स्टोक्स इस मुकाबले से वापसी करते हैं या फिर वो एक मैच और बाहर बैठेंगे.
कैसे हैं आंकड़े
बात अगर विश्व कप के आंकड़ों की करें तो इंग्लैंड और अफगानिस्तान अभी तक दो बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं और दोनों बार 2019 विश्व विजेता टीम ने खिताब अपने नाम किया है. आखिरी बार जब दोनों देश एक दूसरे से विश्व कप में भिड़े थे तो अफगानिस्तान ने 150 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था.
कैसी रहेगी पिच
दिल्ली में मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच शुरू होने पर गर्मी रह सकती है और शाम होते होते तापमान में गिरावट की संभावना है. इस मैच में चौकों और छक्कों की बारिश हो सकती है. दिल्ली में विश्व कप के दो मैच हुए हैं और इन मुकाबलों में ऐसा ही दिखा है. इसके अलावा दिल्ली के आंकड़े भी ऐसे ही हैं. यहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है.
कैसी रहेगी पिच
दिल्ली में मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच शुरू होने पर गर्मी रह सकती है और शाम होते होते तापमान में गिरावट की संभावना है. इस मैच में चौकों और छक्कों की बारिश हो सकती है. दिल्ली में विश्व कप के दो मैच हुए हैं और इन मुकाबलों में ऐसा ही दिखा है. इसके अलावा दिल्ली के आंकड़े भी ऐसे ही हैं. यहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है.