देशराजनीति

सपा की PDA साइकिल यात्रा को मुस्लिम वोटर्स से जोड़कर क्यों देखा जा रहा है, जानिए…

लखनऊ. इन दिनों प्रदेश में समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा के जरिये राजनीति की समाजवादी धारा को धार देने की जुगत में है. जिस तरह से अखिलेश यादव ने पीडीए के ए में सभी को समाहित किया, उससे संदेश साफ है कि सपा सबको साथ लेते हुए आगे बढ़ने की नीति अपनाएगी. लेकिन, उसकी निगाह इंडिया के साथ अपने मूल आधार माने जाने वाले मुस्लिम मतदाताओं पर भी टिकी है.

गौरतलब है कि लखनऊ में सोमवार को साइकिल यात्रा के समापन पर अखिलेश ने सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना के मुद्दे दोहराए. साथ ही आजम खां और मुसलमानों के पक्ष में भी खुलकर बोले. उन्होंने आजम और सपा के बड़े नेताओं को जहां भाजपा के दबाव में झूठे मुकदमों में फंसाने की बात कही, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राज में मुसलमानों के साथ अन्याय किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों के केंद्र में महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अग्निवीर सरीखे मुद्दे होंगे. यही कारण है कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन को तरजीह देते हुए मीडिया के सवाल-जवाब में यह कहना नहीं भूले कि रविवार को जिस तरह से क्रिकेट मैच में भारत जीता, उसी तरह से आगे भी इंडिया (गठबंधन) जीतेगा. साइकिल रैली में शामिल युवा कार्यकर्ताओं व नेताओं का उत्साह और जगह-जगह स्वागत के लिए उमड़ा जनसमूह दिखाई दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button