जवान और पठान के बाद डंकी शाहरुख की इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म, दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘डंकी’ को लेकर खबरों में छाए हैं। जवान और पठान के बाद डंकी शाहरुख की इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म है। एक्टर की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं, ऐसे में अब डंकी से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। डंकी अगले महीने यानी दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म का टीजर और एक गाना रिलीज हो चुका है। टीजर के बाद से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इन दिनों एक्टर डंकी के प्रमोशन में जोरों से जुटे हैं। ऐसे में बुधवार को शाहरुख ने आस्क एसआरके सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से जमकर बातचीत की। साथ ही फैंस के पूछे गए सभी सवालों के जवाब बड़े ही मजेदार तरीके से दिए। इस दौरान एक यूजर ने उनसे थिएटर में फ्री में डंकी देखने को लेकर सवाल किया, जिस पर शाहरुख ने इसका तरीका बताया। आइए जानते हैं क्या था शाहरुख का जवाब…
शाहरुख खान ने बुधवार को एक्स ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन में अपनी आने वाली फिल्म डंकी और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। आस्क एसआरके सेशन में शाहरुख ने अपने चाहने वालों के सभी सवाल के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने किंग खान से एक मजेदार सवाल किया। फैन ने शाहरुख से सवाल किया, ‘थिएटर में जाने के लिए कोई डंकी तरीका यानी (अवैध बिना टिकट) है क्या?’ इस पर शाहरुख खान ने रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘जब मैं छोटा था तो मैं प्रोजेक्शनिस्ट को पटाता था और फिल्में देखता था। ये कर सकते हो शायद तुम्हारा काम हो जाए। लेकिन किसी को यह मत बताना कि मैंने तुम्हें यह बताया है। यह हमारा सीक्रेट है।’ शाहरुख का ये जवाब वाकई में काफी मजेदार था। इस पर फैंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं।
आपको बता दें, कि ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। वहीं, विकी कौशल और बोमन ईरानी भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह इस साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।