क्राइम
100 पौवा अवैध देशी मदिरा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ़्तार

100 पौवा अवैध देशी मदिरा परिवहन करते दो आरोपी गिरफ़्तार
विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 27/02/2024 को थाना खमतराई पुलिस द्वारा आरोपी भावेश नारंग पिता भगवती नारंग उम्र 29 वर्ष ग्राम बरोदा थाना माना जिला रायपुर हाल पता बिरगांव थाना उरला एवं सूरज यादव पिता बिरेंद्र यादव 24 वर्ष पता परशुराम चौक गोवर्धन नगर थाना खमतराई के द्वारा गाड़ी क्रमांक CG04PM0310 जुपिटर में 100 नग देशी मसाला शराब 18.00 बल्क लीटर कीमती 11100/- जुपिटर वाहन कीमती, 50000 कुल जुमला कीमती 61000/- अवैध रूप से रख कर परिवहन करते पाये जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।