छत्तीसगढ़
एसडीएम ने धान उपार्जन केन्द्र साहीडॉड़ का किया निरीक्षण

जशपुरनगर । बगीचा एसडीएम आर.एस.लाल ने धान उपार्जन केन्द्र साहीडॉड़ का निरीक्षण किया और धान खरीदी की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नमी मापक यंत्र में जांच पश्चात धान लेने निर्देशित किया। साथ ही मौसम को देखते हुए केंद्र में खरीदी की जा रही धान को आकस्मिक बारिश होने से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम लाल ने निरीक्षण के दौरान धान केंद्रों में किसानों के लिए किए गए सभी सुविधाओं की भी जानकारी ली और केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने रखने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि धान खरीदी केन्द्रों में नमी मापक यंत्र से तौल कराने के पश्चात् सहिी तौल पाए जाने की पुष्टि कर धान खरीदी की कार्यवाही की जा रही है।