क्या Shah Rukh की फिल्म, पहले दिन इन 5 फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के रिलीज होने में बस एक दिन बाकी है। किंग खान फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और बज क्रिएट करते दिखाई दे रहे हैं। फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में फिल्म को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगा जा रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है? इस बीच सवाल ये भी उठ रहा है क्या शाहरुख खान अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे ? टाइम्स नाउ ने इसको लेकर एक रिपोर्ट जारी की है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की ओपनिंग थोड़ा अलग तरीके से हो सकती है। बताया जा रहा है ऐसी फिल्मों की ओपनिंग शुरुआत में काफी धीमी होती है, उसके बाद धीरे-धीरे अगर कंटेट अच्छा होता तो ये धुआंधार कमाई करती है। 30 से 35 करोड़ ऐसी फिल्मों के लिए एक निर्धारित संख्या है, ये नॉन एक्शन फिल्म 30 से 35 करोड़ से लेकर 50 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
अब बात करें प्रभास (Prabhas) की सालार (Salaar) की तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सालार की डंकी से बेहतर ओपनिंग हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहुबली और केजीएफ कनेक्शन के कारण ये हिंदी बेल्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और वर्ल्ड वाइड ये पहले दिन 150 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है।