देशमुख्य समाचार
संजय सिंह के बाद मनीष सिसोदिया का भी जेल में मनेगा नया साल, कोर्ट ने फिर बढ़ा दी हिरासत

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 19 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी है।
इसी के साथ कोर्ट ने सिसोदिया के वकील को सीबीआई मुख्यालय में दस्तावेजों का निरीक्षण करने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया है। कोर्ट ने सीबीआई को निरीक्षण की सुविधा के लिए पर्याप्त अधिकारी तैनात करने और अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।