*थाना टिकरापरा रायपुर के अपराध कमांक 201/24 धारा 379 भादवि के अज्ञात आरोपी का चोरी गए मशरूका के साथ 04 नफर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।*
प्रकरण में चोरी गए मोटर सायकल पैशन प्रो कमांक सीजी 04 एच.एल. 7521 किमती 30,000/रु के साथ साथ अन्य वाहन मोटर सायकल 02 नग एवं आटो रिक्शा व इस्तमाली टंकी को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया।

जोहेब खान…..रायपुर। विवरण- दिनांक 14.03.2024 को प्रार्थी रवि कुमार जायसवाल पिता अशर्फी लाल उम्र 42 साल सा० प्रिंस कालोनी लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उनके मोटर सायकल पैशन प्रो सीजी 04 एच.एल. 7521 किमती 30,000/रु को अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर से चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी थाना टिकरापारा में अपराध कमांक 201/24 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत किया गया।
प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और चोरी गए वाहन एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी गए वाहन को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना से पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटर सायकल का पता तलाश कर शीघ्र ही अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने एवं मोटर सायकल को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मोटर सायकल के पता तलाश प्रारंभ किया गया और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा का फुटेज को चेक कर आरोपियों के हुलिया के संबंध में आसपास के लोगो से व मुखबीरों से पूछताछ कर आरोपी का चिन्हांकित कर आरोपियों का लगातार पता तलाश किया गया और आरोपी शहजाद अली उर्फ भीण्डी को गिरफ्तार कर अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी द्वारा अन्य 03 व्यक्ति मोह० अमीर, प्रितम यादव, मोह० साहीद के साथ मिलकर प्रकरण के मोटर सायकल के अलावा अन्य जगहो पर मोटर सायकल एवं आटो रिक्सा इस्तमाली पानी टंकी का लोहे का चेम्बर प्लेट को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के बताये अनुसार अन्य आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया और अन्य तीनों आरोपियों को पता तलाश गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 03 नग मोटर सायकल 01 नग आटो रिक्सा व पानी टंकी का लोहे का चेम्बर को बरामद कर आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
*बरामद मशरूका*-01. मो०सा० सीडी डीलक्स सीजी 04 डी.ई. 3445 किमती 15000/रु
02. मोटर सायकल पैशन प्रो सीजी 04 एच.एल. 7521 किमती 30,000/रु
03. बुलेट इनफिल्ड सीजी 04 एन.ए. 9303 किमती 150000/ रु
04. आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04 के.टी. 3016 किमती-1,50,000/ रु
05. इस्तमाली पानी टंकी का लोहे का चेम्बर प्लेट किमती 50,000/रु
गिरफ्तार आरोपी