Israel Hamas War क्रिसमस के बीच इजरायल ने गाजा पर की लगातार बमबारी

यूरोप न्यूज डेस्क !! जहां आज पूरी दुनिया में क्रिसमस मनाया जा रहा है, वहीं सोमवार की सुबह गाजा के लिए तबाही का मंजर लेकर आई। गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है. हमले के बाद तबाही का मंजर था और लोग शवों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आए. यह संघर्ष करीब तीन महीने से चल रहा है और अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में अधिकतर गाजा की महिलाएं और बच्चे हैं। संघर्ष विराम की कोशिशों के बाद भी अब तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इसराइल का कहना है कि ये संघर्ष हमास के ख़त्म होने तक जारी रहेगा. क्रिसमस की पूर्व संध्या से सुबह तक इज़रायली बमबारी जारी रही। त्योहार के दिन गाजा में हर तरफ शोक का माहौल होता है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल के हवाई हमले में गाजा में 70 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद हालात बेहद खराब हैं. लोग अपने परिजनों के शवों को लेकर बदहवास हालत में इधर-उधर भागते नजर आए हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स ने हमले पर बयान जारी कर कहा कि हमारा संघर्ष हमास के खिलाफ है. इस हमले की समीक्षा की जाएगी. 7 अक्टूबर को शुरू हुए संघर्ष के बाद से गाजा में हालात बेहद खराब हो गए हैं. दो-तिहाई आबादी को भोजन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और लोग तंबू में रहने को मजबूर हैं।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में इस इजरायली हमले को नरसंहार बताया गया है. यह हमला अल-मगाजी शरणार्थी शिविर पर किया गया था. उधर, इजरायली सेना का कहना है कि वह हमले की समीक्षा करेगी क्योंकि हमारा इरादा नागरिकों को निशाना बनाना नहीं है. हम केवल हमास को खत्म करने के लिए सुनियोजित हमले कर रहे हैं।’ इस हमले की गहनता से जांच की जाएगी. हवाई हमला 24 तारीख की देर शाम शुरू हुआ और क्रिसमस की सुबह तक जारी रहा।
हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और 240 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इसके बाद से संघर्ष जारी है और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के अंत तक संघर्ष जारी रहेगा. इजराइल के हमले में हजारों लोग मारे गए हैं. गाजा अधिकारियों के मुताबिक, इजरायली हवाई हमलों में अब तक 20,400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. गाजा शहर मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है और दवा से लेकर भोजन तक की आपूर्ति नहीं हो रही है.