छत्तीसगढ़
टीन शेड व यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 9 लाख रुपए स्वीकृत
उत्तर बस्तर कांकेर । सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त वित्तीय अधिकारों का प्रयोग करते हुए लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद मोहन मण्डावी की अनुशंसा पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की ओर से 9 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भिरौद के ग्राम कापसपोटी में मंच के पास टीन शेड निर्माण के लिए 03 लाख रुपए तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्राम गोविन्दपुर में अटल चौक के पास यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 6 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।