छत्तीसगढ़
वन मंत्री केदार कश्यप ने मंत्रालय में पूजा अर्चना कर किया पदभार ग्रह, कहा- हमारा छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा

रायपुर। वन एवं जलवायु,जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने आज मंत्रालय में विधिवत पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि माई दंतेश्वरी के आशीर्वाद से आज मैने पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में हमारा छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारा मंत्रालय छत्तीसगढ़ के वनवासी, आदिवासी सहित प्रदेश के सभी वर्गों का समुचित विकास करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।