
इस माँ की ममता और जज़्बा देख नही रोक पाई अपने आपको फेंसिंग चैंपियनशिप में आई विशिष्ठ अतिथि डॉ वर्णिका शर्मा, कहा आपके जज़्बे को सलाम
31 वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप 2023–24 रायपुर के अग्रसेन धाम में संपन्न हुई जहां देश भर से आए खिलाड़ियों ने तलवारबाज़ी में अपना जौहर दिखाया और कई पदक व ट्राफियां जीती। वहीं एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जिसको देख के सभी का दिल पसीज गया। 31 वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप में एक मां अपने बेटे को खेलते देखने राजस्थान से आई थी, मां जो अपने पैरों से माज़ूर थी मगर अपने हौसले से कहीं बढ़ कर थी। सकीना बेगम राजस्थान से अपने बेटे को खेलते देखने व्हील चेयर पर आईं थी उनका सपना बेटे को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलता देखना था और उनके बेटे ने उनका ये सपना पूरा कर दिखाया था। उनके हौसले और जज़्बे को देख कर आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी डॉ वर्णिका शर्मा से रहा नही गया और वो पोनहच गई सकीना बेगम से मिलने साथ ही आयोजन समिति की तरफ से उनका स्वागत और सम्मान भी किया। फेंसिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारी श्री अजीत सिंह पटेल ने भी सकीना बेगम के हौसले की तारीफ की और कहा मां से बढ़ा आपका प्रशंसक कोई हो ही नही सकता। आज इस माँ की दुआओं का ही असर है जो बेटा राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा रहा है।
माँ जैसी हंसती दुनिया में है कहां, नही मिलेगा बदल, चाहे ढूंढ लो सारा जहां। जी हां माँ के जैसा दूसरा आपको कहीं नहीं मिलेगा तभी तो माँ को हर धर्म ने पूजनीय बताया है। ऐसे आयोजन में ऐसा नज़ारा देखने को काम ही मिलता है, जहां एक माँ अपने बेटे के लिए इतनी दूर राजस्थान से छत्तीसगढ़ व्हील चेयर पर आ जाए। हम सब इस माँ को और उनके जज़्बे को नमन करते हैं।