अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी बादल पांदरे गिरफ्तार

विवरण- दिनांक 07.01.2024 को थाना गोलबाजार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शास्त्री मार्केट सुलभ शौचालय के पास एक व्यक्ति थैले में शराब लेकर अवैध रूप से बिक्री करने खड़ा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में गोलबाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान शास्त्री मार्केट सुलभ शौचालय के पास जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के तलाशी लेने पर नीले रंग के थैले में क्रेजी रोमियो प्रीमियम व्हिस्की अंग्रेजी शराब रखा होना पाया। शराब रखने/बिक्री करने के संबंध में आरोपी बादल पांदरे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर आरोपी बादल पांदरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल *31 पौवा मात्रा कुल 5 लीटर 58 एमएल अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम 360/-रू जुमला कीमती लगभग 4080/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 15/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – बादल पांदरे पति मानसिंह पांदरे उम्र 25 साल निवासी बंसटाल धोबी लाइन, थाना गोलबाजार रायपुर।
उल्लेखनीय है कि आरोपी थाना गोलबाजार का हिस्ट्रीशीटर गुंडा बदमाश है जिसके विरुद्ध विभिन्न चोट को धाराओ में, एक चोरी एवं अन्य धाराओं में कुल 11 अपराध पंजीबद्ध हैं।
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 07.01.2024
चाकू लहराते हुए लोगों को भयभीत करने वाला आरोपी लिंगराज तांडी गिरफ्तार
श्रीमान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार शहर में बढ़ रहे चाकू बाजी की घटना को रोकने एवं उसके विरूद्ध प्रभावशील कार्यवाही करने के तारतम्य मे आज दिनांक 07.01.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोतीबाग चौक के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर सूचना की तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही कर मुखबिर के बताये अनुसार एक आरोपी लिंगराज तांडी पिता नम्मू तांडी उम्र 30 साल अर्जुन नगर नगर घड़ी चौक थाना गोलबाजार रायपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया तथा थाना गोलबाजार रायपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 12/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – लिंगराज तांडी पिता नम्मू तांडी उम्र 30 साल अर्जुन नगर नगर घड़ी चौक थाना गोलबाजार रायपुर