छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस की बृजमोहन अग्रवाल को चुनौती: “अगर 5000 करोड़ का विकास किया है, तो सूची दिखाएं”

34 सालों में रायपुर दक्षिण को विकास से वंचित रखने का आरोप

ज़ोहेब खान……..रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल पर रायपुर दक्षिण के विकास को अनदेखा करने का गंभीर आरोप लगाया है। सुशील ने कहा कि 8 बार विधायक रहने और 15 सालों तक मंत्री रहने के बावजूद बृजमोहन ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा। उन्होंने बृजमोहन के उस दावे को भी झूठा करार दिया जिसमें बृजमोहन ने 5000 करोड़ रुपये के विकास कार्य का दावा किया है। कांग्रेस ने बृजमोहन को चुनौती दी कि वे अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की सूची सार्वजनिक करें।

 

रायपुर रेंज साइबर थाने की बड़ी सफलता: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले चार अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

शुक्ला ने आरोप लगाया कि रायपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम विकास कार्य रायपुर दक्षिण में हुए हैं। उन्होंने कहा कि बृजमोहन ने इस क्षेत्र को राजनीतिक पर्यटन स्थल में बदल दिया है और जनता पर उपचुनाव का अनावश्यक बोझ डाला है। कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की मेहनत की कमाई को बार-बार चुनाव में खर्च किया जा रहा है और इस बार रायपुर दक्षिण की जनता इसका हिसाब भाजपा के खिलाफ मतदान कर देगी।

 

कांग्रेस का दावा है कि जनता अब बदलाव के मूड में है और इस बार रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा को समर्थन देने के लिए तैयार है। शुक्ला ने कहा कि रायपुर की जनता ने बृजमोहन को पहचान दी थी, अब वो बारी युवा आकाश की है, जिसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा केशकाल घाटी 15 दिनों के लिए बंद, मार्गों का किया गया रूट डायवर्ट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button