रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस की हार, दीपक बैज बोले- जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा

ज़ोहेब खान……..रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में हार स्वीकारते हुए कहा कि पार्टी ने पूरी मेहनत और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं आए।
दीपक बैज ने कहा, “हम इस हार की गहराई से समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे।” साथ ही उन्होंने रायपुर दक्षिण की जनता को शुभकामनाएँ दीं और भरोसा दिलाया कि जनता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार संघर्ष करती रहेगी।
*इंद्रावती भवन में एसीबी का बड़ा एक्शन: मछलीपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर रंगे हाथों एक लाख रुपए लेते गिरफ्तार!*
इस मौके पर दीपक बैज ने वायनाड सीट पर कांग्रेस की जीत के लिए प्रियंका गांधी को बधाई दी। वहीं, झारखंड में गठबंधन की सफलता पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन को भी शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा, “हमारे लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है, और जनता की सेवा का संकल्प हमारे लिए सर्वोपरि रहेगा।”
कांग्रेस की हार के बाद संगठन में समीक्षा का दौर शुरू
यह हार कांग्रेस के लिए एक झटका है, लेकिन पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में डटी रहेगी। पार्टी ने आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया है।