हसदेव अरण्य क्षेत्र में हो रहे पेड़ों की कटाई के खिलाफ राजधानी में निकली पदयात्रा

हसदेव अरण्य क्षेत्र में हो रहे पेड़ों की कटाई के खिलाफ राजधानी में निकली पदयात्रा
हसदेव अरण्य क्षेत्र में हो रहे पेड़ों की कटाई के खिलाफ तात्यापारा वार्ड 37 के पार्षद रितेश त्रिपाठी द्वारा आज दिनांक 15 जनवरी 2024 को हसदेव बचाओ अभियान के तहत पदयात्रा तेलघानी नाका चौक से राठौर चौक रामसागरपारा, बमलेश्वरी मंदिर, अग्रसेन चौक, नगर निगम जोन 7 से आमापारा रोड, बजरंग नगर रोड, से आजाद चौक गार्डन में पेड़ों को घेर कर पेड़ बचाओ और कटाई से रोकने व केंद्र सरकार के विरोध एवं गौतम अडानी के हसदेव प्रोजेक्ट के विरोध में मुहिम चलाई गई एवं महात्मा गांधी जी की मूर्ति में पुष्पांजलि अर्पित कर यह कहा गया के हसदेव छत्तीसगढ़ का फेफड़ा कहा जाता है जिससे छत्तीसगढ़ को 20% ऑक्सीजन हसदेव से मिलती है और पेड़ के काटे जाने से वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ेगा और बहुत सारी बीमारियां फैलेगी, पार्षद रितेश त्रिपाठी का कहना है कि जब तक पेड़ कटाई रुकेगी नहीं तब तक यह मुहिम चलते रहेगी जिसमें जन हस्ताक्षर अभियान और श्री नरेंद्र मोदी जी को लेटर लिखने का अभियान, हसदेव के लिए जन जागरूक अभियान भी चलाई जाएगी और यह कहकर आयोजन को समाप्त किया गया।