तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक और ऑटो को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है। ये हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो से हुआ। बेकाबू स्कार्पियो ने पहले दो बाइक को टक्कर मारी, फिर सवारियों से भरी ऑटो को भी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। चार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ये हादसा छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर कोरापुट जिला के बोरिगुम्मा थाना क्षेत्र के बीजापुट की है।
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर से एक स्कार्पियो ओड़िसा की ओर जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बीजापुट के पास दो बाइक को टक्कर मारते हुए यात्रियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में ऑटो सवार दो महिला और बाइक सवार एक युवक ने मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार ने कोरापुट मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। बाकी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
छत्तीसगढ़ नंबर की स्कार्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो चालक नशे में था और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।