‘फिर से दहलेगी मुंबई’ पुलिस को मिली 6 जगहों को बम से उड़ाने की बड़ी धमकी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई शुक्रवार को एक बार फिर दहल उठी. मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला है. एक अज्ञात व्यक्ति ने 6 अलग-अलग स्थानों पर बम होने की सूचना दी है। मुंबई पुलिस समेत जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही पुलिस कॉल करने वाले शख्स की भी जांच कर रही है. धमकी भरे मैसेज को लेकर मुंबई पुलिस ने जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा संदेश दिया है. शख्स ने कहा कि पूरी मुंबई में बम रखे गए हैं. कुल 6 जगहों पर बम रखे गए हैं. मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं. साथ ही पुलिस उस शख्स की भी तलाश कर रही है जिसने बम की सूचना दी थी.
भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी बढ़ाई गई
धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सतर्कता बढ़ा दी है. संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। बम स्क्वायड टीम भी कई जगहों पर जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस को अभी तक कहीं से कुछ नहीं मिला है.
पहले भी मिल चुके हैं धमकी भरे फर्जी मैसेज
बताया जा रहा है कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया था. इसके बाद पुलिस ने उस अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि मुंबई पुलिस को पहले भी कई बार धमकी भरे फर्जी मैसेज मिल चुके हैं. नए साल से पहले ही मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.