छत्तीसगढ़
साधराम हत्याकांड की CBI जांच की मांग, ज्ञापन सौपने भाजपा के पूर्व प्रदेश भी पहुंचे, कहा- जघन्य हत्या कुत्सित मानसिकता का परिचायक

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गौ सेवक साधराम यादव की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक परिवार को न्याय दिलाने की मांग लेकर समाज प्रमुखों महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। मामले में सीबीआई जांच, 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की गई है।
सर्व यादव समाज की ओर से ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, सर्व यादव समाज के बालोद जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, कोसरिया राउत यादव समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रहास यादव, नगर पालिका बालोद के उपाध्यक्ष अनिल यादव आदि प्रमुख रहे।
भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि कवर्धा में अब भी बाहरी ताकतों का आतंक है। जघन्य हत्या कुत्सित मानसिकता की परिचायक है। दोषियों को सर्वोच्च सजा दी जानी चाहिए।