सरोना शराब भट्ठी से 5 लाख की हेराफेरी: सुपरवाइजर सोनू साहू फरार, आबकारी विभाग पर उठे सवाल

ज़ोहेब खान…….रायपुर। राजधानी रायपुर के सरोना स्थित शराब भट्ठी से 5 लाख रुपये की बड़ी रकम लेकर सुपरवाइजर सोनू साहू फरार हो गया है। यह घटना सामने आने के बाद आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पहले भी ट्रांसपोर्ट नगर और कचना की शराब दुकानों से रकम गायब होने की घटनाएं हो चुकी हैं। बिना चरित्र सत्यापन और पुलिस वेरिफिकेशन के, ऐसे महत्वपूर्ण पदों पर लोगों को नियुक्त करना विभाग की लापरवाही को उजागर करता है।
*माना शराब दुकान में घोटाला: सुपरवाइजर गौरव कुमार की अनियमितताएं उजागर, सरकारी राजस्व और ग्राहकों से ठगी का नया तरीका*
इस मामले में संबंधित क्षेत्र के सर्कल आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी भी संदेह के घेरे में है। आरोप है कि यह अधिकारी अपने क्षेत्र की निगरानी के बजाय दूसरे क्षेत्रों में समय बिताने में रुचि रखते हैं। इसके अलावा, उनके नियंत्रण वाली शराब दुकानों और बारों में अवैध शराब के कारोबार की भी चर्चा है। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने उनके क्षेत्र कोटा में एक बार से 20 पेटी अवैध शराब जब्त की थी।