खेलमुख्य समाचार
अयान ख्वाजा ने इंडिया ओपन नेशनल 2025 में गोल्ड जीत कर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

ज़ोहेब खान…….रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा निशानेबाज़ अयान ख्वाजा ने देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर न केवल राज्य का, बल्कि पूरे भारत देश का गौरव बढ़ाया है।
रायपुर के सड्डू स्थित अविनाश कैपिटल होम के निवासी अयान के पिता श्री अफरोज ख्वाजा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग से जुड़े हुए हैं। अयान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ के खेल जगत को एक नई ऊर्जा और दिशा दी है।
अयान ख्वाजा की इस सफलता के पीछे भिलाई के प्रख्यात शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन का मार्गदर्शन रहा है। केवल दो माह की कठिन तैयारी में उन्होंने अयान को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया।
“किसानों को खाद नहीं, गरीबों को राशन नहीं, बच्चों को किताब नहीं – फिर भी भाजपा मना रही है तिहार!”
यह लगातार तीसरी बार है जब कोच नीरज निखिल साइमन के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त निशानेबाज़ ने ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय फलक पर गौरवान्वित किया है।
फर्जी बैंक खातों की कालाबाज़ारी पर छापा, साइबर ठगी में लिप्त 8 आरोपी रायपुर से गिरफ्तार!
अयान ख्वाजा की इस सफलता पर पूरे छत्तीसगढ़ में हर्ष की लहर है। खेलप्रेमियों, कोचिंग जगत और युवा खिलाड़ियों के लिए यह उपलब्धि एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
पुस्तक वितरण में भारी अव्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था चरमराई : सुमीत राय