अंजुमन स्कूल में तैयार नवीन हॉल का हुआ शुभारंभ, इस्माइल मेमोरियल हॉल के नाम से जाना जाएगा।

अंजुमन स्कूल में तैयार नवीन हॉल का हुआ शुभारंभ, इस्माइल मेमोरियल हॉल के नाम से जाना जाएगा।
शास्त्री मार्केट रायपुर स्थित अंजुमन उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में हॉल का जिर्णदोधार कर उसे नया स्वरूप दिया गया है। हॉल को भव्य एवं आकर्षक बनाया गया है। अंजुमन स्कूल के पूर्व सचिव तथा इस्माइल ब्रदर्स फटाके वाले स्वर्गीय इस्माइल अशरफी साहब के नाम पर इस हॉल को संवारा गया है, अब यह हॉल इस्माइल मेमोरियल हॉल के नाम से जाना जाएगा। हॉल का शुभारंभ इस्माइल साहब की धर्म पत्नी श्रीमती तलत यास्मीन जी उनके भाई जनाब इरफान गुड्डू, जनाब सलाम, बेटे फैजान तथा बेटियां समीना व सफीना ने किया।
कार्यक्रम अंजुमन स्कूल के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद अकरम खान साहब ने बताया की अंजुमन स्कूल को नया स्वरूप दिया जा रहा है इसके लिए वो प्रयासरत हैं इसी कड़ी में आज हॉल को तैयार कर शुभारंभ किया गया है जिसे पूर्व सचिव अंजुमन जनाब इस्माइल अशरफी साहब के बेहतरीन कार्यों और खिदमात को सम्मान देने की कोशिश करते हुए उनके नाम पर इस्माइल मेमोरियल हॉल रखा गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता जनाब फैसल रिज़वी साहब ने बताया की कैसे बोहोत काम वक्त में इस्माइल साहब ने बेहतरीन खिदमत को अंजाम दिया तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय है, आज भी यहां पढे हुए बच्चे और जो वर्तमान में पढ़ रहे हैं उनको उसका लाभ मिल रहा है।
समाज सेवी जनाब मोहम्मद सिराज व उनकी टीम द्वारा हॉल को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। उनका कहना है की समाज के लिए एक बहु आयामी हॉल शहर के बीचों बीच में तैयार किया गया है, लोग इसका लाभ उठा सकेंगे कोई भी सामाजिक या व्यक्तिगत कार्यक्रम बेहद सामान्य शुल्क के साथ इस हॉल में किया ज सकता हैं।
जनाब इरफान गुड्डू साहब ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की इस इज्जत अफजाई से वो बेहद अभिभूत हैं उन्होंने परिवार के सभी लोगों के तरफ से कहा की मैं अंजुमन स्कूल के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद अकरम खान साहब, फैसल रिज़वी साहब, मोहम्मद सिराज साहब तथा पूरी टीम का शुक्रियादा करना चाहूंगा जिन्होंने हॉल का नाम हमारे बड़े भाई के नाम पर रखा। कार्यक्रम का मंच संचालन हाजी जुबेर साहब ने किया वहीं कार्यक्रम में सलाम रिज़वी साहब, हाशिम साहब, शफीक साहब, एम के गौरी साहब, इरफान सुलतान साहब, शाज़ी राशिद साहब, शाबान साहब शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री संजय कुमार दुबे, जिला अध्यक्ष रायपुर श्री तपन चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सेन, प्रांतीय सचिव श्री रोशन शर्मा जी तथा उर्दू स्कूल की पूर्व तथा वर्तमान शिक्षिकाएं एवं समस्त विद्यार्थी भी मौजूद रहे।