क्राइम

बालोद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी के करीबन 700000/- (सात लाख रूपये ) के सोने, चांदी के जेवर, नगदी रकम के साथ आरोपी बालोद पुलिस के गिरफ्त में।

जाहिद खान……..बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग  राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद,  एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद  देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना बालोद के अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 457,380,411 भादवि के अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु थाना बालोद एवं सायबर सेल से विषेष टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा मुम्बई महाराष्ट्र और बदांयू उत्तरप्रदेष जाकर प्रकरण में 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी के मषरूका करीबन 545000/- रूपये के सोने, चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम 90,000/- एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल किमती  45000 , मोबाईल फोन 03 नग कुल जुमला 700000 (सात लाख) के साथ बालोद पुलिस की 02 टीमों के द्वारा सात दिन मुम्बई और बदांयू यूपी में कैम्प करने के बाद मिली सफलता।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी डॉ ताम्रध्वज देवांगन पशु चिकित्सक अधिकारी निवासी बूढ़ापारा बालोद ने दिनांक 23.03.2024 को थाना बालोद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 22/23.03.2023 की दरम्यिानी रात उनके मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें प्रवेश कर अंदर रखे आलमारी के लॉकर को तोड़ कर उसमें रखे सोने, चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 457,380,411 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग व पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देषन में एसडीओपी बालोद के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद व सायबर सेल बालोद के हमराह में थाना बालोद और सायबर सेल से विषेष टीम गठित किया गया । इस दौरान टीम के द्वारा बूढ़ापारा बालोद में जाकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर विषेष संसूचना एवं डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट टीम, तकनीकी साक्ष्यो के माध्यम से महत्वपूर्ण मास्टर प्लान तैयार कर टीम के द्वारा अलग अलग क्षे़़त्रो में जाकर वहां से आरोपियो के संबध में आस-पास के लॉज, ढाबा को चेक किया गया। घटना स्थल के आसपास के किरायेदारों की जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया गया। त्रिनयन एप के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज देखने में विषेष सहयोग मिला। सीसीटीवी में एक मोटर सायकल में 02 संदिग्ध व्यक्तियों का होना पाया गया, जिसका आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में बारिकी से अवलोकन कर संदेहियों के आने जाने का रूट तय कर उस दिशा में काम कर टीम द्वारा जिला बालोद से राजनांदगांव, कर्वधा, गोदिंया, नागपुर, सावनेर, मुम्बई महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से एनालिसिस कर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के संबध जानकारी प्राप्त हुई कि वह मुम्बई में है मूलतः बदांयू उ0प्र0 का है। जानकारी के आधार पर 02 टीम बनाकर एक टीम मुम्बई और दूसरी टीम बदांयू उ0प्र0 की ओर रवाना हुई टीम द्वारा मुम्बई जाकर वहां पर कैम्प कर स्थानिय पुलिस से संपर्क कर गोरेगांव मुम्बई क्षेत्र में बदांयू उ0प्र0 के कुछ लोग फल बेचने की सूचना मिली जिस पर बालोद पुलिस उसके रूकने के स्थान के आसपास हाथ ठेला 30 रू प्रति दिन के हिसाब से किराये पर लेकर वहां फल बेचने का काम कर वंहा रेकी कर आरोपी रफत अली के संबध महत्वपूर्ण जानकारी मिली आरोपी रफत का मुम्बई में कोई स्थाई निवास नहीं था वह कहीं भी किसी के ठेला में सो जाता था।  जिसें बालोद पुलिस टीम व मुम्बई पुलिस की टीम द्वारा रात में 100 से अधिक ठेला में सो रहे लोगों को चेक किया गया तो पता चला कि आरोपी रफत अली जो अपने मूल निवास ग्राम ककराला जिला बदांयू उ0प्र0 चला गया है। तत्काल सूचना पर बालोद पुलिस 1300 किलो मीटर दूर मुम्बई की टीम बंदायू रवाना हुई, जहां बालोद से बदांयू के लिए निकली टीम आपस में संपर्क कर स्थानीय उ0प्र0 पुलिस की मदद से क्षेत्र में रेकी किये। आरोपी रफत अली के बारे में जानकारी मिली कि वह जुआ खेलने का आदि है। जो अपने गांव न आकर आस-पास क्षेत्र में बड़ी रकम लेकर जुआ खेल रहा है। सूचना के आधार पर बालोद पुलिस ने रात्रि में उसके घर के आसपास रेकी किया और आरोपी रफत अली को गांव की ओर आते देख उसे घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली।
आरोपी रफत अली से पूछताछ करने पर वह बताया कि वह अपने साथी के साथ ट्रेन से बिलासपुर आकर बस से कर्वधा आकर बस स्टैण्ड के पास लॉज में रूके वहंा आसपास बाईक की तलाष किये। गांव के एक व्यक्ति से 20,000 रू में एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल नीले कलर का पल्सर खरीद कर राजनांदगांव होते हुए बालोद आये। बालोद बस स्टैण्ड में भावेश लॉज में 01 रूम लेकर अपना सामान वहां रख मोटर सायकल से बालोद की कालोनी में रेकी किये। जिन घरों में बाहर से ताला लगा हुआ था। उन घरों को चिन्हाकित कर उनके आने जाने के मार्गो को देख कर रात्रि में चोरी के लिए निकले और दिनांक 22-23/03/2024 की दरम्यिानी रात डॉ ताम्रध्वज देवांगन निवासी बूढापारा बालोद और श्रीमति माहेश्वरी ठाकुर निवासी शिक्षक नगर बालोद के घर में ताला तोड़ कर प्रवेष कर उसके आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने, चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी कर सुने जगह मे जाकर छीप गये थे सुबह वापस लॉज आकर अपना सामान लेकर सुबह 07ः00 बजे मोटर सायकल से कर्वधा होते हुए बिलासपुर पहुंच वहां मोटर सायकल को रेलवे स्टेषन में छोड़कर ट्रेन से बदांयू उ0प्र0 अपने घर चला गया। वंहा जाकर चोरी के सामान और पैसा का बटवारा कर दोनों अपने अपने घर चले गयें। इसके बाद रफत अली सोने , चांदी के जेवरात को सराफा बाजार बदांयू के दुकान में बेच दिया जिसका कुठ रकम बदांयू अपने घरके पास छुपाकर रखा है बाकि रकम को लेकर मुम्बई चला गया। आरोपी रफत अली के निषानदेही पर टीम द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेषन जाकर वहां से मोटर सायकल पल्सर को जप्त कर उसके डिक्की में रखे लोहे के मजबूत चुड़ीदार हथियार, पटासी, पेचकस जप्त कर बालोद लाया गया। आरोपी द्वारा घरो के दरवाजा मजबूत ताला को तोड़ने के लिए एक विशेष हथियार बनाया था । त्रिनयन एप के माध्यम से चिन्हांकित सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर अपराध होने के बाद से अपराधियों तक पहुचने में सफलता मिली है।

जप्त मशरूका

1. 01 नग सोने का चैन, 01 नग सोने का मोटा चैन, 04 नग सोने का लॉकेट, 01 जोड़ी सोने का कंगन, 02 नग सोने का अंगूठी, 03 जोड़ी चांदी का पायल, नगदी रकम 90000 रूपये।

2. घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर 01 नग, मोबाईल फोन 03 नग।

3. मजबूत लोहे का तीन भाग में बने चुड़ीदार हथियार 01 नग, लोहे का पटासी 01 नग, पेचकस 01 नग।

इसके अलावा जिला बालोद के अन्य चोरी के प्रकरण में भी आरोपियो द्वारा चोरी किया गया है जो निम्न है:-

थाना बालोद के अपराध क्रमांक 548/2023, धारा-457,380 भादवि । विवरण:- दिनांक 11/12.11.2023 की दरम्यिानी रात किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी कल्याण सिंह बरहरे निवासी कुंदरू पारा बालोद के घर में प्रवेष कर उनके घर के दरवाजा मे लगे  ताला तोड़ कर उसके घर में रखे सोने ,चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना बालोद के अपराध क्रमांक 549/2023, धारा-457,380 भादवि । विवरण:- दिनांक 11/12.11.2023 की दरम्यिानी रात किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी विवेक चंन्द्राकर निवासी मधुबन कॉलोनी कुंदरू पारा बालोद के घर में प्रवेष कर उनके घर के दरवाजा मे लगे  ताला तोड़ कर उसके घर में रखे सोने ,चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना बालोद के अपराध क्रमांक 43/2024, धारा-457,380 भादवि । विवरण:- दिनांक 14.01.2024 से 17.01.2024 के मध्य किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी ईष्वर मण्डावी निवासी जवाहर पारा बालोद के घर में प्रवेष कर उनके घर के दरवाजा मे लगे  ताला तोड़ कर उसके घर में रखे सोने ,चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना बालोद के अपराध क्रमांक 204/2024, धारा-457,380 भादवि । विवरण:- दिनांक 22/23.03.2024 की दरम्यिानी रात किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थिया श्रीमति महेष्वरी ठाकुर निवासी षिक्षक नगर रेलवे कॉलोनी बालोद के घर में प्रवेष कर उनके घर के दरवाजा मे लगे ताला तोड़ कर उसके घर में रखे सोने ,चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नोटः- थाना चेरियाल जिला सिददीपेट राज्य तेलगांना के अपराध क्रमांक 31/2023 धारा 457,380, 411 भादवि के अपराध में आरोपी पप्पू उर्फ रफत अली के द्वारा तेलगांना जाकर अपने साथी के साथ वहां से 40 किलोग्राम चांदी की चोरी कर फरार था।
इसके अलावा आरोपी रफत अली नासिक महाराष्ट्र , लखनऊ उ0प्र0, देहरादून में चोरी के अपराध में संलिप्त है।

आरोपियो के नाम पता

1. पप्पू उर्फ रफत अली पिता असरफ अली खान उम्र 30 वर्ष वार्ड 23 ककराला थाना बदांयू  (उ0प्र0) 243637

2. दीपक सखपाल पिता उत्तम सखपाल उम्र 48 वर्ष पता-पोपट लाल टंच वाले पुराना सराफा बाजार बदांयू उत्तरप्रदेश।

बालोद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायिक रिमांड पर लिया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में विषेष भूमिका

मुम्बई और उ0प्र0 जाने वाली टीम का नाम

एसडीओपी बालोद  देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशकर पाण्डेय, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक भोप सिंह साहू, आरक्षक आकाष सोनी, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता ,आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक बनवाली साहू, आरक्षक रवि साहू की सराहनीय भूमिका रही है।

विवेचना एवं जप्ती,दस्तावेज तैयार:- थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू, सउनि श्री धरम भूआर्य थाना बालोद।

तकनीकी टीम:-  प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक योगेष पटेल, आरक्षक गुलझारी साहू, आरक्षक योगेष गेडाम।

अपील- पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक बालोद का नागरिकों से अपने मकानो, प्रतिष्ठानों में अधिक से अधिक सीसीटीवी लगाने का अपील करती है ताकि संदेहियो की पहचान हो सके।

ईनाम- 05 चोरी के प्रकरण में अंर्तराज्यीय चोर गिरोह की पतासाजी एवं मशरूका बरामदगी से बालोद पुलिस टीम को 30000 रूपये ईनाम पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग  राम गोपाल गर्ग के द्वारा घोषित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button