लोकसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले बालोद जिले के डोडी ब्लाक के वनांचल ग्राम धोतिमटोला के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा के साथ चुनाव दल के सामने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन

जाहिद खान……बालोद। लोकसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले बालोद जिले के डोडी ब्लाक के वनांचल ग्राम धोतिमटोला के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा के साथ चुनाव दल के सामने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया और तत्काल उच्च अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति से निपटा जा सके और पुलिस ने कुछ ही देर में गाव को छावनी में तब्दील कर दिया , किन्तु फिर भी ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से अड़े रहे और चुनाव बहिष्कार की बात करते रहे आप को बता दे कि ग्रामीणों द्वारा की जाने वाली मांगे आज की नहीं है बल्कि काफी पुरानी और जायज मांगे हैं ग्राम पंचायत धोतिमटोला के अंतर्गत आश्रित ग्राम दारूटोला में बने पंचायत भवन में कार्यालय का संचालन अब तक होता आ रहा है और ग्राम धोतिमटोला में भी पंचायत कार्यालय भवन बन चुका है लेकिन धोतिमटोला के ग्रामीण चाहते है कि जब ग्राम पंचायत का नाम धोतिमटोला है और पंचायत भवन भी बना हुआ है तो आश्रित ग्राम दारूटोला में पंचायत भवन का संचालन क्यों किया जा रहा है , प्रशासन द्वारा पहल किए जाने पर ग्रामीणों और अधिकारियों के सम्मुख लिखित पंचनामा में 4 जून के बाद धोतिमटोला के पंचायत भवन का उद्घाटन किया जाने का आश्वासन प्राप्त होने और प्रत्येक सप्ताह के सोम, मंगल एवं बुधवार को पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के द्वारा धोतिम टोला में बैठकर शासकीय कार्य संचालित किए जाएंगे और धोतीमटोला में रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ साथ स्थानीय रोजगार सहायक और मेट की व्यवस्था की जाएगी। उक्त लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार को वापस लिया।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगे
ग्राम धोतिमटोला में 3 दिवसीय कार्यालय खोला जाए।
राजगार सहायक एवं मेट स्थानीय ग्राम का होना चाहिए।
ग्राम धोतिमटोला में दाख्टोला के अलावा स्थानीय ग्राम में ग्रामसभा होना चाहिए।
किसी भी प्रकार का क ग्राम पंचायत चुनाव से पहले परीसिमन कराया जावे, धोतिमटोला से दारुहोला को पृथक किया जाये।
ग्राम धोतिमटोला में पंचायत भवन का लोककबी तय किया जाये।
उन सभी पांचों बिन्दुओं का परिपालन नहीं किया गया तो जनपद आफिस का घेराव किया जाए।