डौण्डीलोहारा में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया

जाहिद खान…….बालोद। जिले के डौण्डीलोहारा में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया। डौण्डीलोहारा के वार्ड क्रमांक 10 में 21 अप्रैल को रात 8 बजे अपने घर की दहलीज पर बैठी वन विभाग की महिला कर्मचारी से अज्ञात युवक ने गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। महिला ने मामले में डोडी लोहारा थाने पुलिस को शिकायत की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 392-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।महिला ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल को रात में अपने घर में खाना बनाकर खाकर घर के बाहर चौखट पर लगभग 08.00 बजे बैठी थी, तभी एक अज्ञात लड़का मेरे पास अचानक आया और मेरे सिर को पकड़कर गले में पहने एक पुराना सोने का चैन 0.25 ग्राम कीमत लगभग 10 हजार रूपये को मेरे गले से खींचकर सड़क की ओर भागते हुए देखा, उक्त युवक हल्का काला रंग का शर्ट व जींस पहना हुआ था, एवं अपने सिर व चेहरे में काले रंग का कपड़ा बाधा हुआ था, उक्त अज्ञात लड़का देखने में गिड्डा (छोटे कद) था, अज्ञात युवक किस तरफ से आया मैंने नहीं देखा ।